मद्य निषेध संकल्प दिवस पर नशा मुक्ति शिविर आज

विदिषा 29 जनवरी 2020/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन पुण्य स्मृति सहित नशा मुक्ति शपथ, मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर आज 30 जनवरी को सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से स्थानीय दुर्गा नगर स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में प्रातः 10 बजे से नशा मुक्ति शिविर-सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा होंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल तथा सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉ.पीके मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। मनोवैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह एवं अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज के केंसर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव विषेष रूप से उपस्थित रहकर मार्गदर्षन प्रदान करेंगे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढ़ती मदिरापान सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के साथ ही इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना भी है।

error: Content is protected !!