सर्वोदय दिवस पर 22 जनों ने मित्तल हाॅस्पिटल में किया स्वैच्छिक रक्तदान

सोफिया काॅलेज की अनेक छात्राओं ने भरे शपथ पत्र
अजमेर, 30 जनवरी( )। सर्वोदय दिवस के अवसर पर गुरुवार को मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर स्थित ब्लड बैंक में 22 जनों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव जीवन रक्षण के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर सौफिया काॅलेज की छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अनेक छात्राओं ने रक्तदान किया तो करीब 29 छात्राओं ने शपथ पत्र भरे। इस तरह कुल 41 जनों ने रक्तदान के प्रति शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि निरोगी राजस्थान के तहत 30 जनवरी (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि) के दिन सर्वादय दिवस के मौके पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल व अजमेर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। सोफिया काॅलेज की छात्राएं दोपहर स्वैच्छा से रक्तदान के लिए हाॅस्पिटल पहुंची। रक्तदाता के रूप में आपकी सहज उपलब्धता किसी की जान बचा सकती है। रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है।

error: Content is protected !!