यांत्रिक विभाग ने जीता डीआरएम कप, रोमांचक मुकाबले में बिजली विभाग को हराया

आज ए डी एस ए स्पोर्टग्रोउण्ड पर यांत्रिक और बिजली विभाग के बीच डीआरएम क्रिकेट कप 2020 का फाइनल खेला गया। यांत्रिक विभाग ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। यांत्रिक विभाग ने 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 138 रन बनाये। जवाब में बिजली विभाग निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बना सका । इस प्रकार यांत्रिक विभाग ने 2 रन से मैच जीत लिया और गत दो बार की चैंपियन बिजली विभाग टीम को हराया । यांत्रिक टीम के चंद्रु को मैन ऑफ़ द मैच और बिजली विभाग टीम के जावेद खान को मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया। डीआरएम श्री नवीन कुमार परसुरामका ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों और रनर टीम को मोमेंटो तथा विजेता टीम को रनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर ए डी एस ए अध्यक्ष और मंडल श्री नवीन कुमार परसुरामका ने विजेता टीमों और एडीएसए सचिव श्री पंकज मीना को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि प्रकार के आयोजनों से रेल अधिकारियों व कर्मचारियों में आपसी सामंजस्य बढ़ता है और कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है। इस अवसर पर मंडल के अन्य शाखा अधिकारी व मंडल के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में 8 टीमों इंजीनियरिंग, बिजली, यांत्रिक, संकेत व दूरसंचार, कार्मिक, मेडिकल,आरपीएफ और ट्रैफिक की टीमों ने भाग लिया था। यह डी आर एम कप का पांचवां संस्करण था जिसे यांत्रिक विभाग की टीम ने जीता, इससे पूर्व के संस्करणों में दो बार बिजली विभाग तथा दो बार ट्रैफिक विभाग ने यह ट्रॉफी जीती ।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!