सरवाड़| सूरजपुरा नहर के पानी को लेकर अजगरा के ग्रामीणों ने आंदोलन का शंखनाद किया वहीं राजपुरा के ग्रामीणों ने विभाग के सामने धरना दिया जिसमें सात लोगों के खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया। वार्डपंच राजेन्द्र राजपुरोहित ने बताया कि अजगरा के 22 काश्तकारों की 180 बीघा भूमि की 40 वर्षों से बांध की नहर से सिंचाई होती आ रही है और गिरदावरी रिपोर्ट में भी उक्त भूमि चिंहित है परन्तु जल संसाधन विभाग भूमि में पानी नहीं दे रहे हैं । काश्तकारों ने लाखों रुपए खर्च करके उस पर फसल बोई है परंतु पानी की कमी के कारण फसल बर्बाद होने के कगार पर है। ग्रामीणों ने कहा कि रविवार तक खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो ग्रामीण जल संसाधन ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। वहीं जल विभाग की सदबुद्धि यज्ञ व मौन जुलूस निकालकर रोष प्रकट किया। गुरुवार को नहर पर अवैध पंप सेट लगाने के कारण राजपुरा के ग्रामीण जल संसाधन के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे जिससे हरकत में आए जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने धरने पर बैठे सातों किसानों के नहर से अनधिकृत से पानी चोरी करने का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पानी चोरी करने वाले पंप सेटों को जब्त कर लिया गया है व काश्तकारों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
-उज्ज्वल जैन