प्रथम गुरु माँ होती है , जिसकी पूजा प्रतिदिन होना चाहिए- जनसम्पर्क मंत्री

भोपाल 15 फरवरी 2020 गाँधी भवन भोपाल मे संस्कार सेना व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के समिति के प्रमुख श्री हरभजनसिंह जी मंडीदीप रायसेन द्वारा माता पिता का पूजन व सामूहिक महा आरती पूजा कर अनूठे अंदाज में आयोजित की गई। इस भारतीय संस्कृति संस्कारो और नैतिक शिक्षा के विशाल प्रेरणा देने बाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री माननीय पीसी शर्मा जी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राधेश्याम अग्रवाल, भोपाल द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि बुन्देलखण्ड नौगाव छतरपुर के वरिष्ठ समाजसेवी गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष गंगेले कर्मयोगी सहित अनेक गणमान्य वरिष्ठ पत्रकारिता के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त भोपाल के समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल सम्पादक श्री हीरानंद गनवानी सहित अनेक विभूतियां उपस्थित थें। l आयोजन का संचालन श्री अनिल सोनी ने किया । इस आयोजन में प्रदेश और अन्य राज्यों से दो सौ से अधिक प्रतिष्ठित नागरिक ,पत्रकार समाजसेवी , शिक्षा और संस्कारो से जुड़ें लोग उपथित रहें।
कार्यक्रम माँ सरस्वती गीत से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री माननीय पीसी शर्मा ने सर्व प्रथम भारत के वीर जबानो के बलिदानो को याद करते हुए देश भक्ति का सन्देश दिया। उन्होंने कहा की हमारी संस्कृति और संस्कार में माता -पिजा पूज्यनीय है। इनका एक दिन नहीं प्रतिदिन पूजन वंदन होना चाहिए। प्रमुख श्री हरभजनसिंह जी मंडीदीप रायसेन और उनके साथिओ ने अतिथिओ का स्वागत किया और आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही राष्ट्रभक्ति और माता-पिता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ जनों उपस्थित सभी पत्रकारों का सम्मान संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े ने बताया कि आज के युग में युवा पीढ़ी को माता पिता के प्रति जागरूक करने की अति आवश्यकता है युवाओं में निरंतर शिक्षा का स्तर जितनी तेजी से बढ़ रहा है उससे कई गुना तेजी से संस्कार गिरते जा रहे हैं। आयोजन में आने वक्ताओं ने अपने -अपने विचार रखें। विभिन्न शिक्षण संस्थाओ के छात्र – छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेस की। जिनकी सभी ने सराहना की। आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने समिति द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मान देने के बाद कहा कि आयोजन और उसकी सफलता के साथ साथ समाज को दिशा देने बाले इस अनोखे आयोजन की कंठ मुख से सराहना की।

error: Content is protected !!