पीड़ित फ्लैट ओनर्स न्यायालय की शरण में जाने के लिए मजबूर

अजमेर दिनांक 15/02/2020, गोल्डनटयूलिप रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन अजमेर के सदस्यों की आज एक आवश्यक बैठक आज स्थानीय एस.एम.बी.स्कूल, रामगंज अजमेर में आहूत हुई | बैठक में करीब 35 फ्लैटहोल्डर्स ने भाग लिया और आगे की कार्यवाही करने के लिए विचार विमर्श किया | यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उक्त एसोसिएशन का गठन फ्लैट में लोगों द्वारा अपने खून-पसीने की कमाई गई रकम फ्लैट बुक कराते समय व इसके उपरान्त समय समय पर कंपनी की मांग के अनुसार लाखों रूपये की किस्तें दिए जाने और बावजूद इसके आज 10 वर्षों के उपरान्त भी गोल्डनटयूलिप कंपनी के निदेशकों द्वारा निवेशकर्ताओं को फ्लैट का कब्ज़ा नहीं दिए जाने हेतु गठन हुआ हैं जिस पर सामूहिक रूप से न्यायालय में कार्यवाही के लिए विचार विमर्श किया गया | इसके बाद कार्यवाही हेतु सर्वसम्मति से रमेश टहलयानी को संरक्षक, एच. सी. कालरा अध्यक्ष, दौलत लौंगानी व दीपक शर्मा को उपाध्यक्ष, हेमंतसिंह खंगारोत कोषाध्यक्ष, राजेंद्र अग्रवाल सचिव व लीगल एडवाइजर श्री विकास अग्रवाल एडवोकेट को बनाया गया | आज आहूत की गयी बैठक में सर्वसम्मति से यही प्रस्ताव पारित हुआ की सभी सदस्यगण जयपुर स्थित नेशनल कंपनी लॉ बोर्ड ट्रिब्यूनल में फ्लैट अदायगी के लिए गोल्डनटयूलिप कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दायर करेंगे और न्यायालय से कंपनी द्वारा फ्लैट दिलवाए जाने और अब तक हुए नुकसान की भरपाई की मांग करेगे |

error: Content is protected !!