डाँ . जगदीश चौरे तक आमजन आसानी से पहुंच कर लाभान्वित ह़ोंगे । समाज के ही श्री पी. सी. शर्मा साहब विधि मंत्री हैं उनका लाभ खण्डवा क्षेत्र को आपके माध्यम से मिल सकता है । न्यायालय परिसर में सभी के लिए सुविधाओं में भी वृद्धि हो सकती है ।आपके सदस्य बनने से नार्मदीय समाज गौरान्वित हुआ है । उक्त विचार साहित्यकार श्री हेमंत उपाध्याय ने व्यक्त किए ।
खंडवा। अपनी कलम एवं कार्यों से ख्याति प्राप्त नगर के साहित्यकार डॉ. जगदीशचंद्र चौरे को दो वर्षों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा में सदस्य मनोनीत होने पर मंच द्वारा सम्मान पत्र एवं शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच कार्यालय में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की एवं विशेष अतिथि के रुप में प्राधिकरण के जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई उपस्थित थें। श्री जैन अपने उद्बोधन कहा कि डॉ. चौरे साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक सम्मेलनों का प्रतिनिधित्व कर खंडवा नगर का नाम प्रसिद्ध कर चुके हैं। आज ऐसे शक्स को मंच सम्मानित कर गौरवान्वित है। वही श्री मंडलोई द्वारा उपस्थितों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी देते हुए असहाय, गरीबों एवं अन्य को विधिक सहायता दिलवानें का आव्हान किया गया। इस मौके पर आनंदपाल सिंह तोमर, प्रमोद जैन, सुनील जैन, चंद्र कुमार सांड, त्रिलोकचंद चौधरी, राधेश्याम शाक्य, महेश मूलचंदानी, निर्मल मंगवानी, नारायण फरकले, शैलेश पालीवाल, सुनील चौरे उपमन्यु, कविता विश्वकर्मा, एके दवे, दिनेश चाकरे, प्रशांत अय्यर, आलोक जैन, हेमंत उपाध्याय, सचिन साक्कले, डॉ.एमएम कुरेशी, कमल नागपाल, देवेंद्र जैन आदि सहित बड़ी संख्या मंच सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निर्मल मंगवानी एवं आभार चंद्र कुमार सांड ने माना।
हेमंत उपाध्याय 9425086246