मित्तल हाॅस्पिटल के न्यूरो व स्पाइन रोग विशेषज्ञ 20 को ब्यावर में

अजमेर 19 फरवरी। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर के न्यूरो व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा गुरुवार 20 फरवरी को ब्यावर में अपनी परामर्श सेवाएं देंगे। वे वहां दोपहर 2 से 4 बजे तक लौहारन चैपड़ के पास स्थित आनंद क्लिनिक एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर, ब्यावर पर उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट, मिर्गी (तान), लकवा, माइग्रेन, सरवाइकल स्पोंडिलाइटिस, सियाटिका, कमर, गर्दन व पुराना सिर दर्द, चक्कर आना, हाथ-पांव में कम्पन व सुन्नपन व टेढ़ा होना, दिमागी बुखार, मंदबुद्धिता, बेहोशी, याददाश्त में कमी, देरी से बोलना व चलना, सिर में पानी, कमर में गांठ की आदि से पीड़ित व्यक्ति उनसे जाँच एवं उपचार संबंधी परामर्श लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
गौरतलब है कि अजमेर संभाग के एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के तहत ब्यावरवासियों के लिए न्यूरो व स्पाइन रोग विशेषज्ञ की सेवाएं हर माह के तीसरे गुरुवार उपलब्ध कराई जा रही है।

error: Content is protected !!