अजमेर, 29 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808वें उर्स के अवसर पर अजमेर दरगाह में उनके आस्ताने पर शनिवार को चादर पेश की गई। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फस के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने दरगाह के खादिम श्री वाहिद अली अंगारा के माध्यम से आस्ताने पर चादर पेश की ।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़ा। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान की सरजमी सूफी संतों और औलियाओं से हमेशा फैजयाब रही है। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह खलीफा-ए-सानी सूफीवाद के बड़े वली है। जिनकी जिंदगी खिदमते- खल्क में गुजरी। इसीलिए सभी मजहबों के लोग अपनी मुरादें लेकर ख्वाजा गरीब नवाब के आस्ताने पर हाजिर होते है।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि उर्स के मुबारक मौके पर तशरीफ लाने वाले तमाम जायरीन ख्वाजा साहब की तालीमात के साथ अमन, चैन , खुशहाली और भाईचारे का संदेश लेकर जायेंगे। मुख्यमंत्री ने उर्स की मुबारकबाद के साथ हजरत के आस्ताना – ए-औलिया के आस्ताने पर खिराजे अकीदत पेश करते हुए मुल्क और सूबू में अमन-चैन, खुशहाली की दुआ मांगी।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती जाहिदा खान, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मौलाना फजले हक, पूर्व विधायक श्री कयूम खान, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री फारूक आफरीदी, अध्यक्ष श्री विजय जैन, श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड, जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कुं. राष्ट्रदीप सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने आस्ताने पर प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ललित भाटी, कय्युम खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल आरिफ हुसैन पूर्व चेयरमैन मौलाना फजलेह हक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सब्बा खान ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा पीसीसी सदस्य इस्माइल खान सम्राट ऊटडा लियाकत अली यूनुस खान असरार अहमद आदि उपस्थित थे।