नगर भ्रमण, कलश विसर्जन व कन्या भोजन के साथ यज्ञ सम्पन्न
मुजफ्फरपुर/बंदरा : शिवशक्ति धाम बरियारपुर, मोहनपुर में धर्मादा कमिटी के तत्वावधान में आयोजित महाशिवरात्रि यज्ञ महोत्सव सह महाशिवपुराण कथा का 33 वां अधिवेशन शनिवार को सम्पन्न हो गया। काशी की पावन धरती से पधारी बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी के नेतृत्व में कलश यात्रा में शामिल 551 कन्याओं ने शिवशक्ति धाम से गाजे-बाजे, रथ, डीजे के साथ बरियारपुर, मोहनपुर, नुनफारा होते हुए पुनः शिवशक्ति धाम तक नगर भर्मण कर कलश विसर्जन किया।
कलश विसर्जन के पश्चात धर्मादा कमिटी के नेत्तृत्व में मनीष कुमार सिंह व बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी द्वारा सभी कन्याओं को भोजन करा कर भोजन दक्षिणा प्रदान की गई। कन्याओं ने आराधना चतुर्वेदी को भेंट स्वरूप के उपहार दिया। तत्पश्चात बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी उनकी माता श्री एवं उनके साथ पधारे उनके सभी सहयोगी को भावपूर्ण विदाई दी गयी। विदाई के दौरान बाल व्यास की आंखे नम हो गयी एवं पूरा शिव शक्ति धाम परिसर का माहौल गमगीन हो गया।
इस मौके पर धर्मादा कमिटी के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, नारायण गिरी, सीताराम सिंह, मुनचुन ठाकुर, रमेश ठाकुर, गोलू गिरी, अनिल ठाकुर, मनीष कुमार सिंह, अखलेश गिरी, मुकेश कुमार सिंह, वरुण गिरी के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।