बाडमेर । बाडमेर जिले के युवा इतिहासकार जोगाराम सारण को 1 मार्च 2020 को नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में सम्मानित किया गया। ।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालयान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौ वीरेन्द्रसिंह, अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष व पू्र्व केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री चौ अजयसिंह, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, हरियाणा सरकार में मंत्री चौ रणजीत चौटाला, दिल्ली सरकार मेॉ मंत्री कैलाश गहलोत, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, चुरु सांसद नरेन्द्र खीचड़, सतीश पूनिया मंचासीन अतिथि रहे ।
जाट इतिहास के लेखन, प्रचार प्रसार एंव संकलन के लिये बाडमेर जिले के गरल गांव निवासी जोगाराम सारण ने जाट इतिहास पर डेढ दर्जन पुस्तकें लिखी है। श्री किसान शोध संस्थान लाईब्रेरी गरल बाडमेर के निदेशक जोगाराम सारण युवा चौपाल,आदर्श संस्थान सहित कई सामाजिक संगठनों से जुडे हुए है। इस सम्मान पर इन्हें विभिन्न संगठनों और लोगो द्वारा बधाई दी गई।
