एक महीना, सैंकड़ों अफसर, 100 करोड़ अतिरिक्त वसूली

फरवरी में डिस्कॉम ने की अतिरिक्त वसूली
मार्च में 300 करोड़ का लक्ष्य, मिशन मोड पर रहेंगे अफसर

अजमेर, 3 मार्च। राजस्व वसूली के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में अजमेर विद्युत वितरण निगम ने फरवरी में शानदार प्रगति हासिल की है। डिस्कॉम के सैंकड़ों अफसरों ने 11 जिलों में 100 करोड़ से ज्यादा की अतिरिक्त राशि की वसूली की। यह राशि नियमित बिल के अलावा बकाया चल रही राशि में से वसूली गई है। निगम मार्च में 300 करोड़ रुपये वसूलने के लक्ष्य के साथ मैदान में है। अधिकारियों को मिशन मोड़ में काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम ने इस वित्तीय वर्ष में 102 प्रतिशत राजस्व और 15 प्रतिशत से कम छीजत का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डिस्कॉम के सभी अफसर और कर्मचारी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फरवरी में नागौर सर्किल ने सबसे ज्यादा 22 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। इसी तरह सीकर ने 12 करोड़, झुंझनु ने 10 करोड़, भीलवाड़ा ने 10 करोड़, अजमेर जिला सर्किल ने 8 करोड़, अजमेर सिटी सर्किल ने 3 करोड़, बांसवाड़ा सर्किल ने 1.5 करोड़, डूंगरपुर सर्किल ने 3.5 , चित्तौरगढ़ ने 9 , प्रतापगढ़ ने 2.5 ,राजसमन्द ने 9 तथा उदयपुर ने 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बराजस्व वसूला है।

12 उपखण्डों की प्रगति 100 प्रतिशत से ज्यादा
भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के पीसांगन,मसूदा, जवाजा,किशनगढ़,बुहाना, खेतड़ी नगर, दांता रामगढ़, खाचरियावास, थोई, बिछीवाड़ा, चीतरी और गिलूंड ऐसे उपखण्ड हैं जिन्होंने 100 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर लिया । इसी तरह 32 उपखण्डों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा तथा 54 उपखण्डों ने 98 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल किया है।

मार्च में भी मिशन मोड में अफसर
राजस्व वसूली और छीजत कम करने को लेकर प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी खुद मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम टीम मार्च में 300 करोड़ वसूली के लक्ष्य के साथ मैदान में है। मार्च में अब सिर्फ 28 दिन शेष है। अफसर मिशन मोड़ में काम करें।

सरकारी विभागों से भी होगी वसूली
प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी विभागों में बकाया राशि की वसूली के लिए काम करें। अधिकारी अपने जिलों में जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, बीडीओ एवं विभिन्न विभागों के मुखियाओं से सम्पर्क कर बकाया राशि की वसूली के लिए प्रयास करें।

कामकाज में लापरवाही पर सहायक अभियंता निलम्बित
अजमेर, 3 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने कामकाज में लापरवाही बरतने पर प्रतापगढ़ जिले के सहायक अभियंता मुरलीधर चौधरी को निलंबित कर दिया है। प्रबन्ध निदेशक भाटी को प्रताप गढ़ में बैठक के दौरान चौधरी के खिलाफ गम्भीर शिकायतें मिली थी। प्रबन्ध निदेशक के निर्देश पर सचिव एन एल राठी ने निलम्बन आदेश जारी किए। निलम्बन काल में चौधरी का मुख्यालय झुंझनु रहेगा।

अजमेर डिस्कॉम चलाएगा सुरक्षा प्रशिक्षण सप्ताह
अजमेर 03 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार अतरिक्त मुख्य अभियंता श्री ए के जागेटिया ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में सुरक्षा प्रशिक्षण सप्ताह का आयोजन किया है। श्री ए के जागेटिया के अनुसार अजमेर वृत्त में 04 मार्च, उदयपुर वृत्त में 5 मार्च व झुंझुनूं वृत्त में 6 मार्च को वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!