पांचवी और आठवीं की परीक्षाओ में बैठने वाले विद्यार्थीओ का स्वागत

छतरपुर 3 मार्च 2020 -मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार मार्च से होने बाली बोर्ड परीक्षाओ की तयारी शिक्षा विभाग ने तैयारी की। वहीँ बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा लगातार दो माह से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जिलों में हाई स्कूल , हायर सेकेंडरी पांचवी और आठवीं की परीक्षाओ में बैठने वाले विद्यार्थीओ का स्वागत और सम्मान करते है।
गत दिवस उन्होंने महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम टीला विकास खंड नौगाव में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में परीक्षा की तैयारी , परीक्षा में पेपर हल करने के तरीके और मेहनत करके उत्तम परिणामो के बारे में विस्तार से समझाया गया. इस गोष्ठी में प्रधानध्यापक श्री मो आसिफ इकवाल ने अतिथि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी का स्वागत किया। बेटी बचाओ अभियान के तहत पद पूजन किया। पांचवी और आठवीं की परीक्षाओ में बैठने वाले विद्यार्थीओ का हौसला वढाया। उनका स्वागत किया। शिक्षक हरिश्चंद्र पटैरिया पुष्पेंद्र अहिरवार , राजेश जाटव चतुर्भुज नायक हेमलता जाटव बलराम अहिरवार अरविन्द सिंह ने इस गोष्ठी के सुझाव और विधारो की सराहना ही। सभी बच्चो को शपथ संकल्प दिलाया गया।
इसके पूर्व गर्रोली कन्या और बालक प्राथमिक पाठशाला में भी सभी छात्र छात्राओं को विचारो से प्रभावित करने में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी।

error: Content is protected !!