पूज्य सिंधी पंचायत, पंचशील नगर,( महिला इकाई) की ओर से अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में शनिवार 7 मार्च 2020 सांय 6:00 बजे एक संगोष्ठी का सिंधु भवन में आयोजन किया गया है। अध्यक्ष श्रीमती कांता मोतियाणी ने बताया कि इस अवसर पर मातृभाषा व संस्कृति को बढ़ावा देने वाली बहनों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें भगवन्ती नावाणी सम्मान (धार्मिक कथा करने वाली बहिन के लिए), कमला केसवाणी सम्मान (गीत संगीत को बढावा देने के लिए) व महारानी लाडी बाई पुरुस्कार एवं संत धनी फ़क़ीर सम्मान (भाषा संस्कृति व सभ्यता को बढावा देने के लिए) वितरित किये जायेंगे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष श्री राधा किशन आहूजा करेंगे। कार्यक्रम संयोजक माला टेवाणी होंगी।
मनोज कुमार मेन्घाणी
सचिव
Mo. 9414707937