प्रसिद्ध कथावाचक आसाराम बापू के खिलाफ उनके ही एक भक्त ने कथा के दौरान लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज करवाया है। भक्त का आरोप है कि प्रसाद के रूप में इलेक्ट्रॉनिक मशीन से टॉफी बांटने के दौरान उसकी आंख में चोट लग गई। कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे में पाली जिले के सोजत में कथा आयोजन समिति को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सोजत के मगरिया बेरा निवासी हरिराम माली ने कोर्ट के जरिये इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले 21 नवंबर को संत आसाराम बापू ने सोजत स्थित राजकीय महाविद्यालय में कथा वाचन किया। कथा सुनने के लिए हरिराम भी वहां गया था। कथा समाप्त होने पर बापू ने एक ट्रॉली पर सवार होकर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से प्रसाद के रूप में भक्तों में टॉफियां बांटी। इस दौरान कई लोगों के सिर और मुंह पर टॉफियां गिरीं और उसकी आंख में भी लगीं। इस बीच तेज गति से एक टॉफी लगने से हरिराम की आंख पर चोट लग गई। चिकित्सकों ने आंख का उपचार कराने की सलाह दी है। सोजत पुलिस मामले की जांच कर रही है।