प्रदेष में किसान विरोधी सरकार-देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
जयपुर, 6 मार्च।
पूर्व षिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार विधानसभा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्रदेष के किसानों को नहीं मिल पाने का मामला उठाया। देवनानी ने किसानों का मामला उठाते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी सरकार है। मुख्यमंत्री व मंत्री किसान कल्याण की बातें तो बढ-चढकर करते है लेकिन वास्तव में किसानों के हितों की परवाह उनको नहीं है।
देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के चलते किसान कल्याण के लिए महत्ती प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्रदेष के अन्नदाताओं को नहीं मिल पाना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016 से संचालित केन्द्र की किसान कल्याण की योजना है लेकिन कांग्रेस द्वारा राज्य की सत्ता पाने के साथ ही इस योजना के साथ सौतेला व्यवहार रहा है। योजना के प्रावधानानुसार किसान और केन्द्र का अंष तो जमा हो गया लेकिन राज्य सरकार का अंष जमा नहीं होने के कारण 37 लाख 82 हजार किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल पाया। किसानों को समय पर बीमा का फायदा नहीं मिलने के पीछे सीधे तौर पर प्रदेष सरकार जिम्मेदार है।
देवनानी ने कहा कि बीमा योजना के संबंध में आज सदन में तारांकित प्रष्न का जवाब मांगा गया तो कृषी मंत्री संतोषजनक जवाब तक नहीं दे पाए। ताजूब की बात तो यह रही कि जब विपक्ष सरकार से जवाब मांगा रहा था तब सदन के नेता मुख्यमंत्री मौन धारण कर बैठे थे। देवनानी ने कहा कि सरकार को 2115 करोड जमा कराना है जबकि सरकार द्वारा किसान कल्याण कोष में महज 500 करोड की राशि जमा कराई गई है तथा शेष राषि जमा कराने में सरकार की कोई मंषा दिखाई नहीं पड रही है।

error: Content is protected !!