अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के कांग्रेसियों पर साईंस पार्क की स्वीकृति को लेकर झूठी वाहवाही लूटने के प्रयास को शर्मनाक बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पिछली केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा अजमेर मंे साईन्स पार्क (उप क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र अजमेर) के निर्माण की स्वीकृति जारी की गई थी जिसका विधिवत शिलान्यास भी 9 सितम्बर, 2018 को कर दिया गया था फिर किस हक से अजमेर के कांग्रेसी नेता इसे गहलोत सरकार की सौगात बता रहे है।
देवनानी ने कहा कि साईंस पार्क के शिलान्यास के बाद भी इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य की हिस्सा राशि उपलब्ध नहीं करवाई। उन्होंने इस मामले को राजस्थान विधान सभा में उठाया जिसके बाद सरकार चेती लेकिन फिर भी बजट सीधे सरकार के स्तर पर उपलब्ध ना कराकर अजमेर की स्मार्ट सिटी योजना से उपलब्ध कराया जा रहा है।
देवनानी ने अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेन्द्र सिंह रलावता व अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा अजमेर के साईंस पार्क को वर्तमान राजस्थान सरकार की सौगात बताना हास्यास्पद भी है क्योंकि यह बात किसी शहरवासी से छुपी हुई नहीं है कि सांईंस पार्क की स्वीकृति भाजपा की पिछली केन्द्र व राज्य सरकार के समय ही हो गई थी।
उन्होंने कहा कि अजमेर के कांग्रेसी नेता पिछली भाजपा सरकार की उपलब्धियों को अपने खाते में गिनाने की जगह हो सके तो शहर के विकास व हित के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार से कोई नई योजना स्वीकृत कराने का प्रयास करे।