अजमेर। राधे सोशल फाउंडेशन, बेटियां -पंछी एक डाल की-समाज सेवी संस्था, लेडिस सर्कल इंडिया एवं आरोग्य काया एक्यूप्रेशर योगा मंदिर के तत्वावधान में श्री गणपति मित्र मंडल के सहयोग से आगरा गेट बालू गोमा गली स्थित कार्यसिद्ध गजानन मंदिर पे कोरोना बचाव एवं मौसमी बीमारियों से बचाव एवं स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु काढ़ा वितरण 8 मार्च को किया जाएगा ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए रेखा माहेश्वरी ने बताया की संस्था का उद्देश्य है लोगो को यथासंभव इन बीमारियों से बस सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश है। हमारी यही कोशिश है हम इस बीमारी के खिलाफ कंधे से कंधा मिला इसे रोकने की कोशिश कर सके। इसलिये प्रथम आयोजन गजानन महाराज के चरणों मे कर सफलता का आशीर्वाद लेंगे । काढ़ा वितरण दोपहर 2 बजे से किया जाएगा ।
यह संस्था विगत वर्ष भी विशाल स्तर पर इन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुकी है । शिविर में एक्यूप्रेशर की संस्था के डॉ. महेश अग्रवाल एवं उनकी टीम का सहयोग रहेगा ।
रेखा माहेश्वरी
कपिल गर्ग