अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यषाला सम्पन्न
श्रीमती रीना व्यास, डाॅ. प्रीतम कोठारी व डाॅ. अर्पित जैन का किया सम्मान
डाॅ. प्रीतम कोठारी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए सभी का आह्वान किया कि वे अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा परिवर्तन करते हुए सर्वप्रथम स्वयं को सुरक्षित रखेंगी तदुपरांत ही समूचे घर-परिवार की सेहत का ख्याल रखेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में महिलाएं अपने परिवार में सभी सदस्यों के प्रति बहुत अधिक जिम्मेदार हैं किन्तु उससे अधिक वे अपने स्वयं के प्रति लापरवाह हो रही हैं। महिलाएं अपनी लाइफस्टाइल में से थोड़ा समय स्वयं के लिए भी निकाले जिससे वे स्वस्थ और सेहतमंद रह सके।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मान-
कार्यषाला के दौरान इनरव्हील क्लब की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष में स्पर्ष प्रोग्राम द्वारा स्कूली बच्चों के बीच उत्कृष्ट कार्य करने पर षिक्षाविद् श्रीमती रीना व्यास, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. प्रीतम कोठारी व डॉ. अर्पित जैन को सम्मानित किया। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष अनमोल केवलरामनी ने सभी का स्वागत किया व पी ड़ी सी मंजू तोषनीवाल, कुसुम कोठारी, उमा जैन व रीना अग्रवाल, डाॅ मंजू भार्गव और क्लब सचिव रेणु बंसल की उपस्थिति में सभी को सम्मानित किया। आरम्भ में हाॅस्पिटल हैड एडमिनिस्ट्रेटर डाॅ. विद्या दायमा आगंतुकों का स्वागत किया और कार्यषाला की रूपरेखा रखी।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मित्तल हाॅस्पिटल में 8 से 18 मार्च तक दस दिवसीय वूमन वेलनेस पैकेज़ घोषित किया गया है। इसके अन्तर्गत विशेष रियायती दरों पर महिलाओं की स्वास्थ्य जांचें की जा रही हैं।