बरसाना के बृज रसिक राघव मिश्रा देगे फाग के भजनो की प्रस्तृति एवं श्री
राधा सर्वेष्वर लीला संस्थान वृद्धावन द्वारा फूलो की होली, मयूर नृत्य,
लठमार होली सहित विभिन्न लीलाओं का मंचन
अजमेर 07 मार्च 2020 – अजमेर जिला वैष्व महासम्मेलन ईकाई अन्तर्राष्ट्रीय
वैष्व महासम्मेलन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाग महोत्सव पुष्कर
रोड स्थित लालगढ़िया पैलेस पुष्कर रोड अजमेर पर दिनांक 08 मार्च रविवार को
सांय 5ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा।
महामंत्री उमेष गर्ग ने बताया कि अवसर पर बरसाना के बृज्र रसिक राघव
मिश्रा देगे फाग के भजनो की प्रस्तृति एवं श्री राधा सर्वेष्वर लीला
संस्थान वृद्धावन द्वारा फूलो की होली, मयूर नृत्य, लठमार होली सहित
विभिन्न लीलाओं का मंचन करेगें।
जिलाध्यक्ष रमेष तापड़िया एवं प्रवीन जैन ने प्रेम, सोहार्द, भाईचारे के
इस पर्व पर समस्त वैष्य समाज को अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।
(उमेष गर्ग)
मो. 9829793705