पेट्रोल डीज़ल की कीमतें कम करने की मांग

अजमेर 11/03/2020, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने केंद्र सरकार व पेट्रोलियम मंत्री को अलग अलग पत्र लिखकर अन्तराष्ट्रीय बाजारों मेन कच्चे तेल के भावों में आई भारी गिरावट को देखते हुए पेट्रोल व डीज़ल के भावो में 30% प्रतिशत तक कम करने की मांग की है ।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में पेट्रोल व डीज़ल के दामों जो मामूली कमी की है वह ऊंट के मुहँ में जीरे के समान है | कच्चे तेल की भंवों में आई अप्रत्याशित कमी को देखते हुए उसी अनुपात में भाव कम करने की मांग की है, जिससे इसका सीधा फायदा जनता को मिल सके और आर्दिक मंदी के संकट से जूझ रही आम जनता को थोड़ी राहत मिल सके । सरकार द्वारा जब अन्तराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ जाती हैं तब पेट्रोल डीज़ल के दाम तुरंत ही बढ़ा दिये जाते हैं ऐसे में चूँकि अब जब कच्चा तेल न्यूनतम स्तर तक आ गया है तो कीमतें कम किया जाना न्यायोचित है |
मांग करने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, शैलेश गुप्ता, हेमंत सिंह खंगारोत, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, जुल्फिकार चिश्ती, मो. हनीफ अंसारी, तनुज जैन, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी आदि हैं ।

error: Content is protected !!