अजमेर, 11 मार्च। लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ आमजन को सरलता, सुगमता एवं पारदर्शिता से पहुंचाने के दृष्टिगत ‘‘राजस्थान जन आधार योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के पूर्व पंजीकृत परिवारों के जन आधार कार्ड उनके नजदीकी ई मित्र केन्द्रों के माध्यम से निःशुल्क वितरण आरम्भ हो गए है।
आर्थिक एवं सािंख्यकी विभाग के उप निदेशक श्री दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जन आधार कार्ड का वितरण लाभार्थी परिवार के नजदीकी ई मित्र केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। परिवार का मुद्रित कार्ड संबंधित परिवार के नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर वितरण हेतु पहंचते ही उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर मैसेज (सूचना) प्राप्त हो रहा है कि आपका जन आधार कार्ड जारी हो चुका है कृपया नजदीकी ई मित्र केन्द्र से प्राप्त करेंं। साथ ही इस मैसेज में ई मित्र संचालक का नाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित होगा। ये मैसेज प्राप्त होते ही परिवार का वयस्क सदस्य संबंधित ई मित्र केन्द्र से बॉयोमेट्रिक्स अंगूठा निशानी या पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी द्वारा ई मित्र से जन आधार कार्ड निःशुल्क प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते है। अब तक जिले में लगभग एक लाख 13 हजार कार्ड ई मित्र केन्द्रों पर उपलब्ध करवाएं जा चुके है। जिनमें से लगभग 26 हजार कार्ड लाभार्थियों ने प्राप्त कर लिए है। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण आम नागरिकगणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि व इस योजना का अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आमजन को ई मित्र केन्द्र से कार्ड प्राप्त हेतु प्रेरित करें।
मौसमी बीमारीरोधी काढ़े का वितरण शुक्रवार को
अजमेर, 11 मार्च। आयुर्वेद विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए शुक्रवार को काढ़ा वितरण किया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक श्री रमा शंकर पचौरी ने बताया कि शुक्रवार 13 मार्च को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में प्रातः 11 बजे तथा राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय पुष्कर में दोपहर एक बजे काढ़ा वितरण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि श्री सागर शर्मा होंगे।
दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ पर होंगे कार्यक्रम
अजमेर, 11 मार्च। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में 12 मार्च से दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि दाण्डी मार्च की वर्षगांठ 12 मार्च से एक सप्ताह के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रथम दिवस प्रभातफेरी, सर्वधर्म प्रार्थना, द्वितीय दिवस भजन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता, तृतीय दिवस नुक्कड़ नाटक एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, चतुर्थ दिवस चित्रकला एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, पंचम दिवस निबंध प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, षष्टम दिवस भाषण, काव्य और कविता प्रतियोगिता तथा सप्तम दिवस महापुरूषों पर आधारित रूपधरों प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है। कमेटी के संयोजक, सह संयोजक एवं सदस्य इन गतिविधियों को सफलता पूर्वक सम्पादित करेंगे।