जयपुर, 13 मार्च (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से जोधपुर की सिन्धी वेलफेयर एण्ड मेडीकल सोसाइटी के सहयोग से सिन्धु महल, जोधपुर में 15 मार्च, 2020 को एक दिवसीय अखिल भारतीय सिन्धी लेखक एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त श्री के0सी0वर्मा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज गर्ग सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, जोधपुर शहर की विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, जोधपुर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त श्रीमती पुष्पा हरवानी, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डा0एस0डी0खेतानी, एन0सी0पी0एस0एल0 के पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्रीकान्त भाटिया एवं समाजसेवी श्री अशोक लालवानी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम सत्र में ’’राजस्थान जा कहाणीकार ऐं उन्हनि जो रचना संसार’’, दूसरे सत्र में ’’गुजिरियल बिनि दहाकनि में महिला लेखन’’, विषयों पर देशभर के साहित्यकारों द्वारा चर्चा की जायेगी। उद्घाटन सत्र में अकादमी द्वारा वर्ष 2019-20 में आयोजित अखिल भारतीय सिन्धी कहानी एवं एकांकी आलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा तथा खुले सत्र में साहित्यकार अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे।
सिन्धी वेलफेयर एण्ड मेडिकल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल टेवानी ने बताया कि सम्मेलन के समन्वयक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री हरीश भेरवानी होंगे एवं सम्मेलन के संयोजक जोधपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री हरीश देवनानी होगें। उन्होंने बताया कि शाम 6.00 बजे से अखिल भारतीय सिन्धी कवि सम्मेलन एवं मुषायरे का आयोजन किया गया है।