युवा चौपाल ट्रस्ट ने दी दो परिवारों को आर्थिक सहायता

बाडमेर । युवा युवा चौपाल ट्रस्ट ने दो जरुरतमंद परिवारों को 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।
ट्रस्ट के प्रवक्ता जोगाराम सारण सारण ने बताया कि युवा चौपाल के पास सनावडा व अणखिया गांवों से दो प्रस्ताव आये। सनावड़ा निवासी वाली देवी के पति की सिलकोसिस से मृत्यु हो गई थी। उसके परिवार में चार छोटी बच्चियां है और परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। युवा चौपाल ट्रस्ट ने 35 हजार रुपये का चैक सौंपा।
सारण ने बताया कि इसी प्रकार गुडामालानी गुडामालानी क्षेत्र क्षेत्र के अणखिया गांव में गोरखाराम मेघवाल का कुछ समय पहले निधन हो गया। उसके परिवार परिवार की आर्थिक हालत दयनीय है। युवा चौपाल ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकारों के तहत उसके परिवार को भी 35 हजार रुपये का चैक प्रदान किया।
इस मौके पर नोख सरपंच जुगताराम भादू,राणाराम जाखड, विरधाराम ढाका, ठाकराराम थोरी, पूनमाराम गोदारा, वीरमाराम गोदारा, डूंगराराम सारण सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

जोगाराम सारण
युवा चौपाल ट्रस्ट, बाड़मेर

error: Content is protected !!