महामारी कोरोना से बचने के लिए स्कूलों, सिनेमाघरों को बंद करने की मांग

अजमेर 13/03/2020, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा से महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर सभी स्कूलों, सिनेमाघरों, वाटर पार्कों आदि में 31 मार्च तक बंद घोषित करने की मांग की है क्योंकि बचाव ही इस रोग का उपचार है । इसके अतिरिक्त मौसम में ठंडक व नमी वापस होने से भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है ऐसे में बच्चों के स्कूल व उपरोक्त अन्य स्थानों पर जाने से उनमें यह संक्रमण जल्दी प्रवेश करने का खतरा भांपते हुए समय रहते अजमेर जिले के सभी स्कूलों, सिनेमाघरों व अन्य पब्लिक स्थानों में 31 मार्च तक बंद घोषित करने व जिन स्कूलों में वार्षिक परीक्षायें चल रही है उसे यथावत रख उसके उपरान्त बंद करने की मांग की है । चूँकि अजमेर जिला धार्मिक दृष्टि से भी विश्व-विख्यात है और ऐसे में यहाँ विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है उससे भी कोरोना को फैलने की आशंका को नजरंदाज नहीं करते हुए स्कूलों व उपरोक्त स्थान जहाँ भारी लोगों की आवक रहती है को बंद घोषित किया जाना वांछित है । गौरतलब है कि दिल्ली में दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी आज से 31 मार्च तक सभी स्कूलों व पब्लिक स्थानों को बंद घोषित कर दिया है । दोनों नेताओं ने आम जनता से भी अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जो उपाय बताए जा रहे हैं उन पर अमल करें |
बंद घोषित करने की मांग करने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, हेमंत सिंह खंगारोत, शैलेश गुप्ता, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, जुल्फिकार चिश्ती, मो. हनीफ अंसारी, तनुज जैन, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी आदि हैं ।

error: Content is protected !!