मतदान दलों को प्रशिक्षण व रवानगी शनिवार को

अजमेर, 13 मार्च। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण के अन्तर्गत मतदान दलों का तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण 14 मार्च को अपरान्ह 12 बजे राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज अजमेर में दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे। मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं मतदान दलों की रवानगी के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतदान रविवार 15 मार्च को होगा।

चैक पोस्ट
मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने के क्रम में राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज के सिविल ब्लॉक के पास वाले मुख्य द्वार पर चैक पोस्ट प्रभारी अधिकारी रूटचार्ट एवं चैक पोस्ट द्वारा स्थापित की जाएगी।

पुलिस व्यवस्था
मतदान दलों के साथ जाने वाले पुलिस कार्मिकों के पोलोटेक्निक कॉलेज के सिविल ब्लॉक के पीछे वाहन पार्किंग स्थल के पास टेन्ट लगाकर बैठने की व्यवस्था रहेगी। इस काउंटर से मतदान दलों को जाब्ता उपलब्ध कराया जाएगा।

जोनल मजिस्ट्रेट
जोनल मजिस्ट्रेट के बैठने की व्यवस्था राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज अजमेर के ग्राउण्ड में मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल के पास ही संबंधित पंचायत समिति के टेन्ट में रहेगी। इनकी उपस्थिति संबंधित प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

यातायात व्यवस्था
14 मार्च को प्रातः 7 बजे से राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज अजमेर तक मतदान दलों को पहुंचाने हेतु सभी रूटों की सिटी बसें नियमित चालू रहेगी ताकि मतदान दल सुविधापूर्वक राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज अजमेर पहुंच सके। निर्धारित दर के अनुसार किराए की राशि का भुगतान संबंधित मतदान दलों के कार्मिकों द्वारा किया जाएगा।

पूछताछ केन्द्र एवं विडियोग्राफी व्यवस्था
प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष द्वारा राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज, माखुपुरा में 14 मार्च 2020 को प्रातः 6 बजे की पारी से ही पूछताछ केन्द्र की स्थापना की जाएगी। प्रभारी अधिकारी विडियोग्राफी व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा पंचायत समिति क्षेत्रों में क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

मतदान दलों को लेखा भुगतान
मतदान दलों की अग्रिम राशि भुगतान उनके बैंक खातों में मतदान दलों के रवानगी से पूर्व प्रभारी अधिकारी लेखा भुगतान प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। मतदान दलों की समस्या के निराकरण हेतु प्रभारी अधिकारी लेखा भुगतान प्रकोष्ठ द्वारा काउंटर लगाए जाएंगे।

आरक्षित मतदान दल
आरक्षित दलों की राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज अजमेर के प्राचार्य कार्यालय के पीछे टेन्ट में बैठने की व्यवस्था की गयी है। जिसकी व्यवस्था प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। पंचायत समिति क्षेत्र की तहसील मुख्यालयों पर आरक्षित मतदान दलों को संख्यावार भिजवाने की कार्यवाही प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन प्रकोष्ठ द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन द्वारा की जाएगी। आरक्षित मतदान दलों का मुख्यालय संबंधित तहसील रहेगी। जिला स्तरीय आरक्षित दल जिला नियंत्रण कक्ष के अधीन महाराजा अग्रसेन विद्यालय पटेल मैदान के सामने उपलब्ध रहेंगे।

मतपत्र मतदाता सूची की कार्यकारी प्रति, पिंक पेपर सील आदि का वितरण काउंटर नम्बर 2
पंचायत समितिवार राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज अजमेर के ग्राउण्ड में टेन्ट लगाकर पर्याप्त काउंटर से कार्मिकों की नियुक्ति पर मतदान दलों को मतपत्र, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रति, पिंक पेपर सील आदि का वितरण प्रभारी अधिकारी मतपत्र मुद्रण एवं वितरण प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा।

मतदान दलों की मतपेटी एवं मतदान सामग्री का वितरण काउंटर नम्बर 3
मतदान दलों को मतपेटी एवं मतदान सामग्री का बैग राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज के प्रिन्टिंग ब्लॉक के बाहर पंचायत समितिवार पर्याप्त काउंटर लगाकर वितरण किया जाएगा। इसके प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी अजमेर रहेंगे।

मतदान दलों के कार्मिकों के आवास एवं पार्किंग व्यवस्था
बाहर से आने वाले मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए आवास व्यवस्था आईटीआई अजमेर में की गई है। जहां मतदान दलों के कार्मिक रात्रि विश्राम कर सकेंगे। मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के वाहन की पार्किंग व्यवस्था आईटीआई अजमेर में की जाएगी। इसके प्रभारी अधिकारी, आयुक्त नगर निगम अजमेर रहेंगे।

केन्टिन व्यवस्था
मतदान दलों के चाय, नाश्ते की निर्धारित दर पर केन्टिन की व्यवस्था जिला रसद अधिकारी द्वारा मतदान रवानगी स्थल पर की जाएगी। जिस पर उत्तम क्वालिटी के चाय, नाश्ता, छाछ, पानी की बोतल एवं दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री जैसे तेल, साबुन, कंघा इत्यादि सामग्री भी निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

कार्मिक कल्याण व्यवस्था
मतदान दलों की रवानगी के समय एम्बूलेंस/ फायर बिग्रेड एवं चिकित्सा परामर्श आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर होंगे।

आक्षेपित बिलो को कोषालय से प्राप्त करें
अजमेर, 13 मार्च। जिला कोषाधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से कहा है कि वे वित्तीय वर्ष 2019-20 के अन्तिम माह मार्च में आक्षेपित बिलों को टोकन शाखा से अविलम्ब पर््राप्त कर लें।
उन्होंने बताया कि मार्च में बिलो की अधिकता और समय सीमा को देखते हुए आक्षेपित बिलो के लिए समस्त कार्यालयों को सूचित नहीं किया जा सकता है। ऎसे में पै मैनेजर डीडीओ लॉगिन कर ऑथोराईजेशन के व्यू बिल स्टेटस पर आक्षेपित बिलो को देखा जाकर ऎसे बिल कोषालय से प्राप्त कर लें। बिल प्राप्त ना करने की स्थिति में कोषालय से डिसपेच कर दिए जाएंगे। समय पर बिल प्राप्त ना करने अथवा पुन पारित हेतु प्रस्तुत ना करने पर समस्त जिम्मेदारी आहरण वितरण अधिकारी की होगी।

error: Content is protected !!