श्री सर्वेष्वर मित्र मण्डल अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह

अजमेर 15 मार्च ( ) श्री सर्वेष्वर मित्र मण्डल अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह एवं मासिक बैठक का आयोजन श्री कोटेष्वर महादेव मन्दिर हाथीखेड़ा फॉयसागर रोड अजमेर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेष अग्रवाल व महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाए दी तथा चन्दन का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर तथा गुलाबजल व इत्र से होली खेली गयी। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने फाग गीत, भजन, हास्य व्यग्ंय, चुटकले आदि प्रस्तुत कर माहौल को खुषनुमा बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान लज्जा शंकर गोयल, केजे ज्ञानी, ज्ञान चन्द गुप्ता, भवंरलाल गोयल, अषोक शर्मा, उमेष चन्द गुप्ता, आर.एस.अग्रवाल, जे.पी.शर्मा, अनिल अग्रवाल, सुधीर कुमार शर्मा, अनिल कुमार गोयल, के.के. गोस्वामी, अषोक कुमार गोयल, विनोद बंसल, रामस्वरूप शर्मा, सतीष शर्मा, महेन्द्र जैन मित्तल व शैलेन्द्र अग्रवाल ने होली फाग तथा भजन एवं हास्य व्यंग्य व चुटकुटे तथा ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत कर उपस्थित सदस्यों को झुमने पर मजबूर कर दिया। फाग गीत व भजनो के बीच में सदस्यों ने पुष्प की पत्तियों से होली खेलकर माहौल को रंगमय बना दिया।
इससे पूर्व मण्डल के इस माह जिन सदस्यो का जन्मदिन आता है उनमें अषोक कुमार शर्मा, दिनेष चन्द तायल, रमेष चन्द अग्रवाल, बी.पी. गोयल, सुधीर कुमार शर्मा का माल्यापर्ण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में मण्डल के संरक्षक लज्जा शंकर गोयल व कैलाष चन्द अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेष अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेष प्रणामी, सचिव के.जे.ज्ञानी व मुरारीलाल सिंह वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य कमल किषोर गर्ग, सत्यनारायण मंगल, चन्द्रनारायण अग्रवाल, अरूण कुमार गुप्ता, जे.पी. शर्मा, एस.के. मित्तल सहित चॉंदकरण अग्रवाल, कालूराम अग्रवाल, कृष्ण कुमार गोस्वामी, अनिल कुमार गोयल, अरविन्द कुमार अग्रवाल, अषोक कुमार शर्मा, बालकिषन जोषी, अषोक टांक, श्यामबाबू मोदी, महेन्द्र जैन मित्तल अषोक गोयल, भवंरलाल गोयल, दिनेष चन्द तायल, ज्ञानचन्द गुप्ता, कैलाष चन्द गोयल, आर.एस.अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार षिवहरे, भगवान लालवानी, बी.पी.गोयल, द्वारका प्रसाद माथुर, जगदीष चन्द ऐरन, कैलाषचन्द गर्ग, सुरज नारायण अग्रवाल, नन्दकिषोकर अरोडा, नरेन्द्र कुमार बंसल, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, रामस्वरूप शर्मा, रघुनन्दन स्वरूप अग्रवाल, षिव शंकर अग्रवाल, सुधीर कुमार शर्मा, सुरेष चन्द अग्रवाल, सुरेष वर्मा, उमेष चन्द गुप्ता, विनय गुप्ता, विनोद बंसल, रमेष चन्द अग्रवाल, गोविन्द नारायण कुचील्या, हनुमान प्रसाद छीपा व रमेष चन्द्र सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन संस्था सदस्यों के स्नेह भोज के साथ हुआ । कार्यक्रम के संयोजक संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल थे।

(षैलेन्द्र अग्रवाल)
महासचिव
मो. 9414280962, 7891884488

error: Content is protected !!