ईरान से भारतीयों को लेकर विमान पहुँचा जैसलमेर एयरपोर्ट में

ईरान से दो विमानों मे 234 भारतीयों को किया जा रहा है जैसलमेर एयरलिफ्ट
चंदन सिंह भाटी
जैसलमेर सीमान्त जिले जैसलमेर में रविवार अलसुबह ईरान से दो विमानों में दौ सौ चौतीस भारतीयों को लेकर विमान पहुंचा,इन भारतीयों को आर्मी के वाहनों से निर्धारित स्थान पर ले जाया गया हैं ,सभी को सेना के निर्धारित स्थान पर १४ दिनों तक आईसोलेशन वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा ,ये सभी कोरोना नेगेटिव बताये जा रहे हैं , इन भारतीयों को लेकर आने के बाद जिला प्रशासन और आर्मी पूरी तरह अलर्ट नजर आये ,जैसलमेर में इंडियन आर्मी की निगरानी में सभी को रखा जा रहा है जैसलमेर मिल्ट्री स्टेसन के वेलनेस सेंटर में.इन सभी भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग और टैस्ट में किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है किन्तु ऎहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत कुछ दिन इन्हें मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा और चिकित्सकीय निगरानी प्रक्रिया के उपरान्त इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन इस बारे में लगातार मिलिट्री अधिकारियों के सम्पर्क में है और मिलिट्री के साथ पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए इससे संबंधित सभी प्रकार का वांछित सहयोग दिया जा रहा है।जिला कलक्टर ने कहा है कि यह आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर शहर से दूर मिलिट्री स्टेशन में स्थापित है जहाँ सामान्य प्रक्रिया के तहत इन भारतीय नागरिकों को मात्र ऎहतियात के तौर पर रखा जाएगा, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, यह कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अपनायी जाने वाली एक सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया का हिस्सा है।

ईरान से भारत लाए गए इन सभी भारतीयों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव
ईरान से भारत लाए गए इन सभी भारतीयों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आमजन से अपील की है कि वे भयभीत ना हों. पहले इन यात्रियों को 13 मार्च को जैसलमेर लाया जाना था, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उस दिन उन्हें जैसलमेर नहीं लाया गया. उसके बाद ईरान में फंसे 236 भारतीयों को आज जैसलमेर लाया गया है. ईरान से लाए गए भारतीयों को जैसलमेर में रखने की तैयारियां पूरी हैं. ऐहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के तहत कुछ दिन इन्हें जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा.

2 रामगढ़ : मुख्य नहर के पास बम मिलने से फैली सनसनी
जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के सीमान्त क्षेत्र तनोट के पास नहर वितरिका के पास बम मिलने से सनसनी फ़ैल गयी ,जानकारी के अनुसार 248 आरडी से निकली तनोट वितरिका के पास की है घटना, भोजराज माईनर के चक संख्या एक मे स्थित मुरब्बे के सामने झाड़ियों में मिला बम, बम की सूचना से इलाके में मचा हड़कंप, सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने बम को अपने कब्जे में लेकर रखवाया सुरक्षित स्थान पर, टीपीटी राउंड बम है जो सेना की ट्रेनिंग के दौरान लिया जाता है उपयोग में, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को किया सूचित किया जायेगा डिफ्यूज।

error: Content is protected !!