नव संवत्सर समारोह समिति की बैठक का आयोजन

अजमेर 16 मार्च । नव संवत्सर समारोह समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जहां बैठक को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष सुनील दत्त जी जैन ने इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते सामूहिक कार्यक्रमों जैसे कि महानगर स्तर पर दीपदान, सामूहिक भोज और विक्रम मेले का कार्यक्रम ना करने का निर्णय लिया गया जबकि सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नगरों के प्रमुख चौराहों पर सज्जा करने, चौराहों पर एकत्रित होकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं देने ,नगर के प्रमुख मंदिरों में ध्वजा बदलने, फ्लेक्स लगाने आदि कार्यक्रम पूर्व अनुसार किए जाएंगे साथ ही ऐसी संगोष्ठीयां जहां पर बहुत अधिक संख्या में लोग एकत्रित ना हो ऐसी संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। नव संवत्सर समारोह समिति के संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में विभिन्न संगठनोन को शहर में चौराहों पर सज्जा और स्वागत की जिम्मेदारी दी गयी जिसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशन चौराहा रुक्टा राष्ट्रीय व अखिल भारतीय खत्री समाज , डिग्गी चौक पर भारतीय सिंधु सभा , गोल चक्कर नगर क्रमांक 1 के कार्यकर्ता व भाजपा पृथ्वीराज मंडल के कार्यकर्ता, गांधी भवन चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला, आगरा गेट चौराहा भारतीय जनता युवा मोर्चा ,महावीर सर्किल पर भारतीय मजदूर संघ, राजपूत विकास परिषद, और पृथ्वीराज मण्डल के कार्यकर्ता, न्यायालय चौराहा एवं जिलाधीश कार्यालय पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, नया बाजार चौपड़ पर भाजपा महिला मोर्चा ,दुर्गा वाहिनी राष्ट्र सेविका समिति की महिलायें ,इंडिया मोटर सर्किल पर वीवेकानंद केंद्र, स्वामी समूह, बजरंग चौराहा पर विश्व हिंदू परिषद , भाजपा बजरंग मण्डल के कार्यकर्ता, मदार गेट पर सप्तक परिवार, राजकीय महाविद्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,धोला भाटा पर नगर 6, सेवा भारती और झलकारी बाई मण्डल के कार्यकर्ता, बिहारीगंज में नगर 7 के कार्यकर्ता ,ओबीसी मोर्चा व बिहारीगंज नगर 8 व आदर्श मण्डल के कार्यकर्ता, बीकानेर मिष्ठान चौराहा वैशाली नगर पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, इतिहास संकलन समिति, व शिक्षण मंडल , पुलिस लाइन चौराहा पर नगर 5, शिक्षक संघ राष्ट्रीय, लव कुश उद्यान पर नगर 3 व केशव माधव संस्थान व दाहसेन मण्डल के कार्यकर्ता, पर्वतपुरा चौराहा पर धर्म जागरण के कार्यकर्ता, अग्रसेन चौराहा पर भारत विकास परिषद युवा शाखा ,भगवान गंज पर नगर 1 व अविनाश माहेश्वरी विद्यालय, नाका मदार पर नगर 6 आदर्श विद्यामंदिर, रीजनल तिराहा पर आदर्श विद्या मंदिर, पुष्कर मार्ग व संस्कार भारती , हटुन्ङी चौराहा पर धर्म जागरण विभाग ,सावित्री चौराहा पर सहकार भारती ,आदर्श नगर चौराहा पर भारत विकास परिषद आदर्श शाखा, सुभाष नगर पर स्वदेशी जागरण मंच ,सिटी स्क्वायर मॉल पर सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे और चौराहों पर पंचांग, नव संवत्सर के कार्ड वितरित कर और स्टिकर लगाकर सभी को शुभकामनाएं दी जाएगी ।
शर्मा ने बताया कि साथ ही शहर में समारोह समिति द्वारा शुभकामना लिखित हार्डिंग लगाए जाएंगे और पताकाएं व ध्वजा बाजारों में और घरों पर लगाने का कार्यक्रम हर वर्ष के अनुसार ही किया जाएगा ।

निरंजन शर्मा
9828171560

error: Content is protected !!