अग्रवाल समाज अजमेर का फाग महोत्सव होली स्नेह मिलन

अजमेर 16 मार्च ( ) अग्रवाल समाज अजमेर का फाग महोत्सव होली स्नेह मिलन तथा वरिष्ठजन सम्मान समारोह प्रसिद्ध समाज सेवी वैज्ञानिक उपकरणों के निर्माता इंजि. श्री किषनचन्द बंसल के मुख्य आतिथ्य व अग्रवाज समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी गंज अजमेर में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि विद्युत विभाग के अधिषाषी अभियन्ता श्री सुषील कुमार गोयल, मुख्य संरक्षक रमेषचन्द अग्रवाल व गिरधारीलाल मंगल, संरक्षकगण आर.एस.अग्रवाल, कैलाष चन्द अग्रवाल, अषोक पंसारी, अषोक गोयल व उमेषचन्द गुप्ता व महासचिव प्रवीण अग्रवाल थे। इन सभी ने श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि श्री किषनचन्द बंसल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा बंसल का माल्यार्पण, शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिन्नदन किया गया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल तथा महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के सदस्यो का शाॅल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेंटकर तथा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया जिनमें मुख्य रूप से गोपाीकृष्ण अग्रवाल, किषन गोपाल गोयल, नौरतमल बंसल, कैलाष चन्द गोयल, प्रभात अग्रवाल, विष्वनाथ अग्रवाल, सत्यनारायण सिंहल, किषनचन्द बंसल, कमल किषोर गर्ग, सुरेष चन्द्र सिंहल, राधेष्याम गर्ग, सुरेन्द्र प्रकाष मित्तल, लक्ष्मणदास अग्रवाल, जय प्रकाष गुप्ता, सुरेष चन्द गोयल, रतनलाल ऐरन व श्रीमती दया अग्रवाल आदि शामिल थे।
इस अवसर पर आयोजित फाग महोतसव व भजन संध्या के तहत भजन गायक श्री सुनील गोयल ने गणेष वन्दना के साथ भजन संध्या का शुभारम्भ किया, उन्होने इसके पश्चात् बालाजी का भजन ‘‘हे दुख भन्जन, मारूती नंदन, सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारम्बार’’ प्रस्तुत किया इसके पश्चात् ‘‘कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है’’ के साथ श्याम भजनो की प्रस्तुतियाॅं दी। इनके साथ ही भजन गायक संजय परिहार, सुश्री अर्चना अग्रवाल (किषनगढ़) तथा अंजु गौड आदि भजन गायको ने होली की धमाल एवं श्याम भजन प्रस्तुत कर माहौल को खुषनुमा बना दिया। इनके द्वारा गाये भजनो पर उपस्थित सभी अग्र बन्धु व बहने झुमने लग गये। इस अवसर पर सभी को चंदन का तिलक लगाकर, गुलाबजल, केवड़ा, इत्र तथा पुष्पो से होली खेली गयी।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक रमेषचन्द अग्रवाल व गिरधारीलाल मंगल, संरक्षकगण आर.एस.अग्रवाल, कैलाष चन्द अग्रवाल, अषोक पंसारी, अषोक गोयल व उमेषचन्द गुप्ता व महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंसल, महिला शांखा अध्यक्ष श्रीमती शषी अग्रवाल, महिला महासचिव श्रीमती अनिता बंसल, वित्त सचिव विनय गुप्ता, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव अषोक गोयल, अनिल मित्तल व श्रीमती पारूल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, अगम प्रसाद मित्तल, बाल किषन मित्तल, योगेष अग्रवाल, विषेष आमन्त्रित सदस्य प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, हनुमान दयाल बसंल, गोविन्द नारायण कुचील्या, मांगीलाल गोयल, कमल किषोर गर्ग, कैालष चन्द डीडवानिया, अनिल अग्रवाल, नटवरलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, श्रीमती कमलेष मंगल, षिवषंकर अग्रवाल, जगदीष चन्द ऐरन, श्रीमती पुष्पा गोयल, क्षेत्रिय सचिव राधेष्याम गर्ग, केदारनाथ रूपनगढ़िया, राजेष कुमार अग्रवाल, चन्द्रनारायण अग्रवाल, सूर्य कुमार मित्तल, महेष गोयल, श्रीकान्त गुप्ता, रमेष चन्द गोयल, अजय गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, संदीप गोयल, रमेष चन्द गोयल सहित प्रमोद बंसल, चाॅंदकरण अग्रवाल, अषोक गोयल, दिनेष जैन, मनीष गोयल, एस.एन. मोदी, के.जी.गोयल, रविन्द्र गोयल, मुरलीधर मित्तल सहित कई गणमान्य अग्र बन्धु व बहने उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन अग्रवाल बन्धुओं के पारिवारिक सहभोज के साथ हुआ।

(शैलेन्द्र अग्रवाल)
अध्यक्ष,
मो. 9414280962

error: Content is protected !!