चेटीचण्ड 2020 जलूस सहित अन्य कार्यक्रम रद्द

अजमेर, 17 मार्च।पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव केजलूस सहित सभी कार्यक्रम आज रदद् कीये गए।यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस(महामारी) संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आगामी 31 मार्च तक राज्य सरकार ने 50 से अधिक व्यक्तियों के एक ही स्थान पर एकत्र होने पर रोक लगाए जाने के फलस्वरूप व जिला प्रशासन द्वारा आज जिला कलेक्टर कार्यालय में रखी गई बैठक में किसी भी प्रकार की अनुमति नही दीये जाने की घोषणा के कारण व जनहित को देखते हुए समाज के बधुओं के साथ बैठक कर चर्चा करके उक्त कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया गया ।मेला कमई के प्रचार प्रमुख विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार बैठक में प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी,अध्यक्ष हेमनदास छबलानी,शंकर बदलानी,पदमकुमार लखानी ताराचंद लालवानी,मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश हिंगोरानी,सहसंयोजक कन्हयालाल सोनी,मनोहर मोटवानी ,मनोज पमनानी,पारस लौंगानी,दौलत लौंगानी,मनीष पारवानी, लालवानी,नीतेश भाटिया ,गोपाल बच्चानी आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!