*इटली ने 30 जनवरी को अपने पहले दो मामले दर्ज किए।*
*20 फरवरी को कुल 4 मामले*
*21 फरवरी को( 21-1मौत)*
*22 फरवरी को (79-1 मौत)*
*23 फरवरी (157-1 मौत),*
*24 फरवरी ( 229-4 मौत),*
*25 फरवरी (323-4 मौत),*
*26 फरवरी (400-1 मौत),*
*27 फरवरी (655-5 मौत),*
*28 फरवरी (889-4 मौत),*
*29 फरवरी(1128-8 मौत)*
*01 मार्च (1701-12 मौत),*
*02 मार्च (2036-11 मौत),*
*03 मार्च (2502-27 मौत),*
*04 मार्च (3089-28 मौत)*
*05 मार्च (3858-41 मौत),*
*06 मार्च (4636-49 मौत),*
*07 मार्च (5883- 36 मौत)*
*08 मार्च (7375 – 133 मौतें – )*,
*09 मार्च (9172 – 97 मौतें – देशव्यापी तालाबंदी)*
*10 मार्च (10149 – 268 मौतें)*
*11 मार्च (12462 – 196 मौतें)*
*12 मार्च (15113- 189मौत)*
*13 मार्च (17660 -250 मौत)*
*14 मार्च (21157 -175 मौत)*
*15 मार्च (24747 – 368 मौत)*
*16 मार्च (27980 -349 मौत)*
*17 मार्च (31506 -345 मौत)*
*18 मार्च (35713 – 475 मौत)*
*(27 दिन पहले सिर्फ 4 मामलों से प्रारंभ , वर्तमान में 35713 संक्रमित कुल 4025 ठीक हुए एव 2978 लोगो की मौत हो गयी .)*
*आप स्वयं विश्लेषण करने के बाद सोच सकते है कि इटली एक साफ सुथरा , शिक्षित , आधुनिक चिकित्सा व्यवस्थायुक्त 6 करोड़ 5 लाख की आबादीवाला देश होने के बावजूद मात्र लापरवाही के कारण वहा महामारी तांडव कर रही है …*
*अब आप हमारे देश भारत का विश्लेषण इटली को देख कर करेंगे तो पाएंगे कि हम भी ज्वालामुखी पर ही बैठे है अपनी समझदारी एव बुद्धिमता से ही इसको हम हरा सकते है*
*इटली में प्रतिबंधों को लागू करने में देरी एवं लोगो द्वारा प्रतिबंधों को हल्के में लेकर पार्को में , बाज़ारो मे , शहरों में घूमना को मुख्य कारणों में से माना जाता है।*
*इटली और यूरोप में चौथा चरण प्रारंभ हो चुका है और संयुक्त राज्य अमेरिका में तीसरा चरण का प्रारंभ है*
*भारत में हम 2 चरण से गुजर रहे हैं और तीसरा चरण बहुत निकट है।*
*चीन ने दुनिया को इसका हाल फिलहाल बचाव का रास्ता भी दिखाया है।पूरी तरह से अपने परिवार के साथ एकांत में हो जाये*
*यह महामारी सावधानियों द्वारा नियंत्रित है क्योंकि कोई परफेक्ट दवा उपलब्ध नहीं है। अगले 30 दिन हम सब के बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें सावधानियों का पालन करना चाहिए और जितना संभव हो , अपने आप पर कर्फ्यू लगा दीजिये, अधिकतम समय घर रहना चाहिए।*
*हम WHO द्वारा सुझाई गई सावधानियां और घर पर रहकर वायरस को 100 % हरा सकते हैं।*
*यह तो यह अच्छा है कि केंद्रीय और राज्य सरकारों ने सार्वजनिक स्थानों, भीड़ लगने की संभावना को पहले ही बंद करने के आदेश दे चुके हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि अनावश्यक प्रचार है। लेकिन मैं कहूंगा कि बाद में पछताने की तुलना में अभी तैयार रहना बेहतर है। यहां तक कि अगर अतिरिक्त सावधानी के तौर पर 3 सप्ताह के लिए अतिरिक्त सतर्क रहने में कोई नुकसान नहीं है।*
*क्योकि जो भी बंधु इस बीमारी से संक्रमित है उसे खुद को ही 14 दिन तक उसके लक्षण स्पष्ट नही दिखते है उन 14 दिनों में वो संक्रमित व्यक्ति ना जाने कितने लोगों को और संक्रमित कर चुका होता है उनको भी आगामी 14 दिनों बाद ही मालूम पड़ता है*
*इसलिये आगामी 10 अप्रैल तक का समय कैसे भी करके अपने घर मे गुजारे ..अतिआवश्यक होने पर ही बाहर निकले ..सरकार को व्यवस्था बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देवे ।*
*चन्द्रेश सांखला,*
*पार्षद, वार्ड-60.अजमेर।*
*8239192910.*