मोदी के जनता कर्फ्यू थाली बजाए ताली बजाओ के बयान को हास्यास्पद बताया

अजमेर ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान ललित भटनागर अशोक बिंदल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू थाली बजाए ताली बजाओ के बयान को हास्यास्पद बताया है।
कांग्रेसी नेताओं ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व की सबसे बड़ी महामारी करोना के प्रति संवेदनशील नहीं है ।,उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सैनिटाइजर एवं फेस मास्क को जीएसटी मुक्त करने की मांग की है ।
कांग्रेसी नेताओं ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा करोना वायरस स्क्रीनिंग के लिए थर्मल टेस्टिंग विधि की मशीन को उपखंड स्तर तक उपलब्ध कराया की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलेबाजी एवं लुभावने भाषण को छोड़कर बुनियादी कदम उठाएं और अस्पतालों में निशुल्क एवं रियायती दर पर फेस मास्क उपलब्ध कराएं।

error: Content is protected !!