अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में राजस्थान सरकार को कोरोना भगाओ अभियान में शामिल पुलिस कर्मी,चिकित्सा कर्मी,मीडिया कर्मी एवं समाजिक वितरण का ज़िम्मा सँभाल रहे लोगों को उनके सजगता समर्पणओर ईमानदारी से किये कार्यों पर इस संकट में शानदार कार्यों क़े बदले आर्थिक प्रोत्साहन राशी एवं प्रशस्ति पत्र देना चाहिये।
अजमेर शहर कांग्रेस के उपाअध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा महामंत्री ललित भटनागर,नोरत गुर्जर,आरिफ़ हुसैन,महेश ओझा,अशोक बिंदल महेश चोहन,शिव कुमार बंसल,श्याम प्रजापति सचिव मोः शाकिर,अशोक शर्मा,अभिलाषा विश्नोई,डी सी सी सदस्य दिलीप समतानी,मनीष शर्मा ,मदन नेता,पार्षद समीर शर्मा,चंदन सिंघ,
युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सर्वेश परीक , पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी,पूर्व महामंत्री दिनेश शर्मा,राजेंद्र थोमरे ,अमित गुप्ता,दिनेश नवाल,अतुल अग्रवाल सोरभ यादव, ने मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से एक स्वर में माँग की हे कि इस हालात में प्राइवेट कोचिंग,ट्यूशन,विध्यालय,महाविद्यालय, स्टेंडी सेंटर को भी सरकारी आदेश निकाल कर किसी भी प्रकर से अभिभावकों से पेसा ना लेने के लिए पाबन्द किया जाये।
अजमेर शहर कांग्रेस क़े महामंत्री ललित भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री से ये माँग पुरज़ोर तरीक़े से की गई हे की इन सभी को मासिक शुल्क से तत्काल मुक्ति दिला अभिभावकों को राहत दे ओर इन आदेशों को पालन हेतु जिला मुख्यालय पर एक हाई पवार कमेटी बना पुलिस,डाक्टर,नर्सिंग स्टाफ़,पत्रकार,केमरा मेन,संवाददाता एवं वितरण का काम देख रहे लोगों को भी प्रोत्साहित कर नया आयाम क़ायम किया जाए ।