विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर लाॅकडाउन की अवधि में अजमेर शहर में मोबाईल डिसपेंसरी प्रारम्भ किये जाने की आवश्यकता बताई। देवनानी ने कहा कि वर्तमान में सामान्य बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गो व कच्ची बस्ती के लोगों को ईलाज नहीं मिल पा रहा हे। उन्हें चिकित्सालय तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है इसलिए प्रशासन यदि क्षेत्र में मोबाईल डिस्पेंसरी प्रारम्भ कर दे तो साधारण बीमारियों का ईलाज भी मिल सकेगा साथ ही लाॅकडाउन की पालना भी सम्भव हो सकेगी।
देवनानी ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में राशन की दुकाने पूरे दिन खुलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा क्योंकि वर्तमान में कई दुकाने दो-तीन घण्टे के लिए ही खुल रही हे जिससे दुकानों पर एक साथ भीड़ उमड़ पड़ती है तथा सोशल डिस्टेंस की पालना सम्भव नहीं हो पा रही है व संक्रमण का खतरा बना रहता है।
देवनानी ने जिला कलक्टर से कहा कि वर्तमान में सरकार की योजनानुसार खाद्यान्न सुरक्षा योजना के परिवारों को ही राशन उपलबध कराया जा रहा है जबकि लाॅकडाउन के कारण कई एसे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति चिन्ताजनक है जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है क्यों कि उनके राशन कार्ड खाद्यान्न सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है व कईयों के राशन कार्ड आॅन लाईन नहीं हो रखे है जिससे उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। देवनानी ने जिला कलक्टर से कहा कि ऐसे गरीब लोगों को भी राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था शीघ्र कराई जानी चाहिए।