अजमेर 3 अप्रैल ( ) कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से अंत्योदय अन्न योजना, बी पी एल परिवार, स्टेट बी पी एल परिवार तथा खाद्य सुरक्षा योजना में नामित परिवार या अन्य लाभान्वितों में कई परिवार ऐसे हैं जो 22 मार्च को जनता कर्फ्यु व 23 मार्च से लोकडाउन लग जाने के कारण मार्च माह में उन्हे मिलने वाला गेंहू नही ले सके थे अतः ऐसे वंचित लोगों को इस माह मार्च माह का गेंहू भी आवंटित कराने के आदेश प्रदान करें।