किशनगढ़ में बांटे गए 1000 रसद सामग्री के पैकेट

आज शुक्रवार को *जवाहर फाउंडेशन संस्थापक रिजु झुनझुनवाला* जी के सौजन्य से,कोरोना संक्रमण प्रकोप के चलते उत्पन्न स्थितियों के कारण जरूरतमंद गरीब लोगों को खाद्य सामग्री का किट वितरण नगर परिषद किशनगढ़ के मार्गदर्शन से जवाहर फाउंडेशन के कार्यकर्ता जगदीश जीनगर पूर्व पार्षद, अजीज मोहम्मद पूर्व पार्षद नसीम अहमद पूर्व पार्षद ,मीनू कवर पूर्व पार्षद,सुनील मारू, विष्णु आचार्य तथा पावरलूम एसोसिएशन इंटक के अध्यक्ष मोहन यादव, संगीता चौधरी ईशाक मौहम्मद देवडा, द्वारा वितरण कर अपनी सेवाएं दी। खाद्य सामग्री के 100 packet ,सरवड़ी गेट, गुमान सिंह का दरवाजा ,हरिजन बस्ती, मोमिनो का मोहल्ला ,रजिया कॉलोनी ,दाधीच कॉलोनी,आदि स्थान में वितरण की गई।
सूचना करता–चौहान जगदीश जीनगर पूर्व पार्षद व सदस्य कार्यकर्ता जवाहर फाउंडेशन।

error: Content is protected !!