जवाहर फाउंडेशन द्वारा बांटे गए 500 फूड पैकेट

पूर्वांचल जन चेतना समिति चेरिटेबल ट्रस्ट एवं जवाहर फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत भगवान पूरा,सूरजकुंड,भाम्बियों की ढाणी,मोतीसर में फूड पैकीटो का वितरण,*
सामाजिक सरोकार में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर महामारी कोरोना वायरस की आपदा में गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को आज दूसरे चरण में ग्राम पंचायत भगवानपुरा,सूरजकुण्ड,भाम्बियों की ढाणी,मोतीसर में सरपंच मान सिंह रावत ओर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुल मोहम्मद कायमखानी के नेतृत्व में फूड पैकीटो का वितरण किया गया,संस्था द्वारा प्रथम चरण में भी नसीराबाद विधानसभा के कई गांव और ढाणियों में हजारो खाने के पैकिट बांटे गये।
सरपंच रावत ने मौजूद लोगों को इस भयंकर महामारी से सावधान रहकर सभी को अपने घरों में ही रहने की अपील की एवं जनता को जागरूक किया की सभी लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे ओर एक दूसरे से उचित दूरी बनाये रखे,सब अपने मुंह पर मास्क लगाए रखे।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने बताया कि सभी युवा साथी ओर हमारी टीम भयंकर विपदा ओर संकट की इस घड़ी में सहयोग के लिए जनता के साथ है।
मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वैश्विक आपदा के प्रथम चरण में भी नसीराबाद क्षेत्र में हजारो खाने के पैकिट बांटे गये,अब दूसरे चरण में प्रतदिन फूड पैकिट ओर आटे के कटे,खाद्य सामग्री पंचायत वार वितरित की जाएगी, विधानसभा क्षेत्र में 500 लोगों को सूखा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान कांग्रेस के इकाई अध्यक्ष कैलाश मेघवाल,युवा कांग्रेस सचिव महेन्द सिंह,धर्मेन्द्र सिंह राजपूत,भँवर सिंह, सदीक खान,धर्मराज चौहान शिवराज चौकीदार,ओम सिंह,मुजाहिद हुसैन,पुरण झाला ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!