अजमेर 4 अप्रेल- भारतीय सिन्धु सभा, महानगर की ओर से कोरानावाइरस संक्रमण के कारण लाॅकबंदी में घरो में निवास कर रहे जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने के लिये नगर इकाईयों के कार्यकर्ता सेवा कर रहे। आस पास मजदूरी करने वाले बन्धुओं के साथ छोटे मकानों मे निवास कर रहे परिवारों को जोडा गया है।
युवाओं को प्रेरणा देकर जोडने का कार्य मुकेश आहूजा को जिम्मेदारी
महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि उपाध्यक्ष (युवा) मुकेश आहूजा ने पंचशील नगर, माकडवाली रोड यूआइटी काॅलोनी, गणेश गवाडी व आस पास की बस्तियों में युवाओ को प्रेरणा देकर 400 से अधिक राशन सामग्री के पैकेट बनाकर वितरित करवाकर अनुक्रर्णीय पहल की है जिससे युवाओं में सेवा भावना के साथ राष्ट्रभक्ति का भाव जगाया है।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि शहर के कर्फयूग्रस्त क्षेत्र में जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी, नरेन्द्र सोनी, घनश्याम ठारवाणी भगत, रूकमणी वतवाणी, अजय नगर क्षेत्र में रमेश लख्याणी, रमेश वलीरामाणी, भगवान पुरसवाणी, राम केसवाणी, ख्यिल मंगलाणी, खेमचन्द नारवाणी, किशन देवाणी नाका मदार क्षेत्र में पुष्पा साधवाणी के नेतृत्व में मातृशक्ति की टोली व कमलेश शर्मा, वैशाली नगर चैरसियावास क्षेत्र में प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, हरी चांदवाणी, पुरषोतम जगवाणी, किशन केवलाणी हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार के आस पास महेश मूलचंदाणी व कैलाश लखवाणी ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है जो राशन सामग्री का वितरण करवा रहे हैं।