जरूरमंद परिवारों हेतु 500 आटे के कट्टों का योगदान

वर्तमान समय में चल रही कोराना वायरस की महामारी के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन के कारण महावीर जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ला त्रयोदशी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में इस बार प्रतिवर्ष की भांति आयोजन नहीं हो पा रहा है। सकल श्वेताम्बर जैन समाज, अजमेर के अध्यक्ष धर्मेश जैन ने बताया कि समाज की ओर से गरीब परिवारों को इस समय जो पेट भरने में परेशानी का अनुभव हो रहा है उससे निजात दिलाने हेतु 300 कट्टे आटा प्रशासन को दिया गया है जिसे प्रशासन द्वारा जरूरतमन्द परिवारों में बांटा जायेगा। महामंत्री पारसमल ललवानी ने बताया कि 200 कट्टे आटा संस्था पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं द्वारा भी अपने स्तर पर जरूरतमन्द परिवारों को बांटा जायेगा एवं अन्य कोई भी मदद आवश्यक होगी तो वह भी करने को संस्था प्रयासरत रहेगी। यह समय सभी समाजों एवं संस्थाओं को आगे बढ़कर इस सेवा के यज्ञ में अपनी आहूती देकर पुण्यार्जन करना चाहिये क्योंकि शास्त्रों में भी कहा गया है नर सेवा ही नारायण सेवा है।
धर्मेश जैन
अध्यक्ष
मो. : 9414551000

error: Content is protected !!