रेलवे में व्यापक उपाय करने के लिए बड़े पैमाने पर काम जारी

अजमेर मंडल द्वारा ‘कोविड-19’ वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु व्यापक उपाय करने के लिए बड़े पैमाने पर काम जारी है। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित मंडल के अधिकारी तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं।

अजमेर मंडल पर कोरोना से के विरुद्ध जंग में निम्नलिखित व्यवस्थायें की गई हैं –

1. आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे मालगाड़ियों का निर्बाध परिचालन – देश के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। रेल कर्मचारी चौबीसों घंटे विभिन्न गुड्स-शेड, स्टेशनों और नियंत्रण कार्यालयों में काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो।औसतन 45 मालगाड़ियां अजमेर मंडल से होकर संचालित की जा रही है।

2. पार्सल गाड़ियों का संचालन – कोविड-19 के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान छोटे पार्सल साइज में जरूरी सामान जैसे कि चिकित्‍सा उपकरणों, खाद्य पदार्थों, इत्‍यादि की ढुलाई हेतु ई-कॉमर्स संस्थाओं और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों की त्वरित व्‍यापक ढुलाई आवश्यकताओं के लिए 6 ट्रिप बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिसकी दूसरी ट्रिप आज दिनाँक 4.04.2020 को 15.38 बजे अजमेर पहुंची।

3. रेलवे अस्पताल में 40 बेड को कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए निर्दिष्‍ट किया गया है। मेडिकल स्टॉफ को फेस प्रोक्शन शील्ड उपलब्ध कराई गई है। रोगियों से बात करने के लिए 2-वे माइक और मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

4. मदार व उदयपुर डिपो में आइसोलेशन केंद्रों के रूप में बदलने के लिए 85 ट्रेन डिब्बों को रूपांतरित किया जा रहा है।

5. मेडिकल स्टाफ हेतु पर्याप्त संख्या में निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई), वेंटिलेटर इत्‍यादि की उपलब्धता के मद्देनजर इनकी खरीद संबंधी उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्‍यक कदम उठाए गए हैं।

6. रेल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए सभी कार्यस्थलों पर निम्नलिखित व्यवस्थायें की गई है-
(i)अजमेर – फालना और उदयपुर- डेट खंड पर विशेष आपदा प्रबंधन गाड़ी के माध्यम से ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रेल कर्मचारी व उनके परिजन स्वयं के स्तर पर सैनिटाइजर और मास्क का उत्पादन कर रहे हैं। अब तक अजमेर मंडल द्वारा 6310 मास्क और 151 लीटर सैनिटाइजर का निर्माण किया गया है।

(ii) सभी कार्य स्थलों पर साबुन, पानी और कपड़े धोने की सुविधाएं दी जा रही हैं। स्थानीय नवाचार के जरिए कपड़े धोने की ऐसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं जिनमें हाथों के इस्‍तेमाल की आवश्‍यकता नहीं होती है। डीजल शेड आबू रोड में यह सुविधा प्रदान की गई है।

(iii) सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस संबंध में ट्रैकमैन और लोकोमोटिव पायलट जैसे सभी कर्मचारियों के बीच नियमित रूप से जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

(iv) रेल परिसरों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का लगातार छिड़काव किया जा रहा है।

7. केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को रेलवे अस्पताल पर अपने पहचान पत्र दिखाने पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

8. आरपीएफ व रेल कर्मियों की मदद से जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन प्रदान कर रहे हैं। मंडल पर विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को 2000 से अधिक भोजन पैकेट वितरित किये गए हैं।

9. कोरोना से जंग में कर्मचारी संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।

*वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर*

error: Content is protected !!