अजमेर। श्री गुरू सिंह सभा के तत्वावधान में आयोजित गुरू नानक साहब की प्रकाश उत्सव पर निकाली गई कीर्तन यात्रा का अजमेर के अनेक चौराहों और बाजारों में सिक्ख संगत द्वारा शानदार स्वागत किया गया। कोटा से शुरू हुई नगर कीर्तन यात्रा में पंज प्यारे सहित गुरू ग्रंथ साहब को सजे हुए ट्रक में विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया।