पायलट प्रतिदिन राहत एवं सहयोग कार्यों की रिपोर्ट ले रहे हैं

अजमेर । कोरोनावायरस के कारण लगे लॉग डाउन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देशानुसार अजमेर शहर कांग्रेस द्वारा जन सहभागिता के तहत वंचित वर्ग को सहयोग एवं राहत कार्य निरंतर जारी हैं प्रदेश कांग्रेस इन राहत कार्यों पर पूरी नजर रखे हुए हैं जिसके लिए सचिन पायलट प्रतिदिन राहत एवं सहयोग कार्यों की रिपोर्ट ले रहे हैं।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिदिन सहयोग एवं राहत कार्यों की रिपोर्ट प्राप्त कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने प्रदेश कंट्रोल रूम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संगठन महेश शर्मा एवं संभाग स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश चौधरी को नियुक्त किया हुआ है जो प्रतिदिन के कार्यो की रिपोर्ट लेकर प्रदेश अध्यक्ष को दे रहे हैं दैनिक रिपोर्ट प्राप्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस ने बाकायदा एक फॉर्मेट जिला अध्यक्षों को भेजा है जिसमें राहत कार्यों की प्रतिदिन रिपोर्ट राजस्थान सरकार को दिए जाने वाले सुझाव तथा केंद्र सरकार को दिए जाने वाले सुझाव एवं जिला प्रशासन द्वारा वंचित वर्ग को राहत एवं सहयोग के लिए किए जा रहे सकारात्मक एवं नकारात्मक कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने भी सभी नेताओं पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश जारी किए है कि किसी भी हालत में लॉक डाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए उसकी पूरी व्यवस्था करें इसी के तहत सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन साहब के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुज़फ्फर भारती के निवास से 150 लोगों को सुखी खाद्य सामग्री वितरित की गई। आटा चावल तेल दालें शक्कर चाय पत्ती मिर्च धनिया नमक हल्दी एक परिवार के लिये 20 दिन का राशन दिया गया।
विजय जैन के नेतृत्व में अजमेर शहर में मूक पशुधन को चारा एवं गुड खिलाया गया। आज शहर में घूम रही गोवंश को सिने वल्र्ड, मितल हास्पिटल रीजनल कालेज चौराहा वैशाली नगर क्रिश्चियन गंज बजरंग गढ सर्किल आगरा गेट नया बाजार स्टेशन रोड श्री नगर, रोड राजा साइकिल आदि क्षेत्रों में घुम रही गोवंश को चारा एवं गुड़ खिलाया गया। कोरोनावायरस लोक डाउन के दौरान कोटडा कच्ची बस्ती अजमेर में वार्ड नं 1 के अध्यक्ष हरिप्रसाद दिवाकर प्रकाश गुप्ता राकेश धाबाइ मनीष चौरसिया रहीम खान जेठाराम द्वारा 100 परिवारों को भोजन सामग्री दाल आटा चावल शक्कर के पैकेट वितरित किये। वार्ड संख्या 7 के अध्यक्ष राजेश गोड़ीवाल द्वारा आटे के कट्टो व सोयाबीन के पेकेट का निशुल्क वितरण घर घर जाकर किया गया जिसने मोहल्ले के कई युवकों ने वितरण किया।

error: Content is protected !!