अजमेर में जनता राशन की हुई शुरुआत

अजमेर, 6 अप्रेल।
सोमवार को जनता राशन का शुभारम्भ विधायक वासुदेव देवनानी और महापोर धर्मेंद्र गहलोत ने किया। आज महावीर जयंती के शुभ दिन और भाजपा के 40वे स्थापना दिवस के दिन जनता राशन का शुभारम्भ किया। विधायक वासुदेव देवनानी एवं धर्मेंद्र गहलोत ने कुछ जरूरतमंदों को आज सूखा राशन देकर इसकी शुरुआत की एवं पार्षदों द्वारा न्यूनतम शुल्क देकर खाद्य सामग्री प्राप्त की गई।
नीरज जैन’ पार्षद ने बताया की जिस प्रकार जन प्रतिनिधियों और भामाशाहों के सहयोग से जनता रसोई चलाई जा रही है उसी प्रकार सोमवार को जनता राशन की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत जिन जरूरतमंदों तक सरकार की योजना से राशन नहीं पहुँच पा रहा है तथा जो सरकार कीं किसी भी योजना से लाभ नहीं ले पा रहे है और इस लाॅकडाउन के कारण काम धंधा नहीं होने से अपने परिवार का पालन नहीं कर पा रहे है, ऐसे परिवारों तक राशन पहुँचाने की योजना को साकार कर पार्षद एवं जनप्रतिनिधियो के जरिए उन तक बाजार मूल्य 350 रूपये से आधी दर 175 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
पार्षद ’चंद्रेश सांखला’ ने बताया कि इस योजना के तहत अजमेर के 1 हजार परिवारों तक यह पैकेट पहुँचेंगे जिसमे प्रत्येक परिवार की का 7 से 9 दिन का राशन दिया जा रहा है ।
लाॅयन अतुल पाटनी’ ने बताया कि जिस प्रकार ’जनता रसोई’ में विभिन्न भामाशाह और जन प्रतिनिधियों ने सहयोग किया उसी प्रकार जनता राशन विधायक वासुदेव देवनानी, महापोर धर्मेंद्र गहलोत, भामाशाहों और पार्षदों के सहयोग से इस जनता राशन योजना को चलाया जाएगा !
इस अवसर पर पार्षद रमेश सोनी, दीपेन्द्र लालवानी, महेंद्र जादम विरेंद्र वालिया, अनीश मोयल, धर्मेंद्र शर्मा, गंगाराम सैनी, पवन शर्मा, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!