घर पर भाजपा का ध्वज फहराकर वरिष्ठ नेताओं को किया नमन

अजमेर, 6 अप्रेल।
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अन्त्योंदय व राष्ट्रीय विचारधारा को लेकर चला संगठन आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गया है। देवनानी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर लाॅकडाउन की पालना करते हुए अपने घर पर ही पार्टी का ध्वज फहराया तथा भारत माता, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
देवनानी ने कहा कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने बड़ी कठिनाईयों व संघर्षों का सामना किया तथा उनके त्याग, तपस्या व बलिदान की बदौलत ही आज संगठन मजबूत स्थिति में खड़ा हुआ है जिस पर हमें गर्व है। देवनानी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेने के लिए कहा कि हमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलते हुए संगठन को आगे ले जाना है तथा जब तक माॅ भारती को विश्व गुरू के स्थान पर ना ले जाए तब तक विश्राम नहीं करना है।
देवनानी ने बताया कि अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराया एवं स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के निर्देशानुसार लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता का संकल्प लिया।
देवनानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि एकजुटता के साथ कोविड-19 से देश को मुक्त कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के पंच आग्रह की पालना सुनिश्चित करे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंद को राशन, भोजन व मदद उपलब्ध कराये। 5-7 लोगों के लिए फेस कवर तैयार करके दे। चिकित्सक व चिकित्साकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी, बैंक व आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित करे। आरोग्य सेतू एप को स्वंय व दूसरों के इंस्टाॅल कराए तथा आपदा की घड़ी में मदद के लिए पीएम केअर फंड में ज्यादा से ज्यादा लोगों से सहायता राशि डलवाए।
महावीर जयन्ति की शुभकामनाएं
विधायक देवनानी ने महावीर जयन्ति के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भगवानी महावीर के अहिंसा के सिद्धान्त के साथ ही सदाचार, आचरण की शुद्धता, विचारों की स्वच्छता तथा शाकाहार अपनाना आज की प्रमुख आवश्यकता है। विश्व में कोरोना महामारी से उत्पन्न विकट हालातों में भगवान महावीर के सिद्धान्त व शिक्षाओं पर चल कर ही इससे मुक्ति पाई जा सकती है।

error: Content is protected !!