अजमेर दिनांक 06/04/2020 | जैन समाज के धर्मावलंबियों द्वारा आज महावीर जयंती का महापर्व लॉक डाउन और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी ने अपने-अपने घरों में परिवार के साथ बैठकर पूजा पाठ करके और विधि-विधान से मनाया और भगवान महावीर स्वामी की महिमा का गुणगान किया एवं भगवान महावीर स्वामी से वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति, निजात व सम्पूर्ण मानव जाति को इस महामारी से सुरक्षित रखने की प्रार्थना की गई।
भगवान महावीर स्वामी का संदेश है “जियो और जीने दो” युवा नेता कमल गंगवाल ने बताया कि अब तक के इतिहास में यह पहला अवसर होगा कि जैन धर्मावलंबियों द्वारा महावीर जयंती का महापर्व अपने अपने घरों में मना कर धर्म लाभ लिया और सरकार की एडवाइजरी का पालन किया। इस अवसर पर सुनील गंगवाल, कमल गंगवाल, पंकज गंगवाल, मोहिनी देवी गंगवाल, सरला जैन कनिका जैन, संयम गंगवाल, एशना जैन सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे |
कमल गंगवाल अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल