तीन दुकानें तोड़ कर वकीलों के दस्तावेज चोरी

अजमेर। क्लॉक टावर थाना अन्तर्गत कचहरी रोड पर पीएनबी के सामने अज्ञात चोरों ने एक साथ 3 दुकानों के ताले तोडकर वकीलों के जरूरी दस्तावेज, ग्राहकों के चैक, फाइलें और सील-ठप्पे चुरा लिये। एडवोकेट प्रकाश मीणा, रविन्द्र श्रीवास्तव और असरफ बुलन्द खान के कार्यालय का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। वकीलों की ओर से अज्ञात चोंरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
error: Content is protected !!