अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा बुधवार को भी भोजन के पैकिट वितरित

अजमेर 8 अप्रैल ( ) कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के कारण कई मजदूर, गरीब व दिहाड़ी का काम करने वाले असहाय लोग प्रभावित हो गए हैं तथा कई परिवारों को तो खाने के लाले पड़ने लग गए हैं ऐसे परिवारों को अग्रवाल समाज अजमेर ने भी भोजन के पैकिट तैयार कराके बांटने का कार्य गत दिनों से प्रारम्भ किया है।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार गर्ग ने बताया कि सेवा कार्य के तहत बुधवार को लुहार बस्ती आजाद नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना के नजदीक कच्ची बस्ती, नागेश्वर कॉलोनी, पसंद नगर के पास झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों तथा बैरवा बस्ती, शिव कॉलोनी नगरा आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी *श्री बद्रीप्रसाद सिंहल ( मैदा वाले)* की और से गर्मागर्म भोजन के 200 पैकिट वितरित किये अग्रवाल ने बताया कि यह व्यवस्था लोकडाउन तक निरंतर जारी रहेगी एवं जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। भोजन वितरण के सेवा कार्य में *समाज अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, बद्रीप्रसाद सिंहल, डॉ जे के गर्ग, गोविंद नारायण कुचिल्या, सीताराम गर्ग, अंशु सिंहल, नवनीत सिंहल, उमेश सिंहल, गोविंद नारायण अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल* आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
विभिन्न बस्तियों में भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए अलग अलग टीम बनाकर सेवा कार्य किया गया।

शैलेन्द्र अग्रवाल “पूर्व पार्षद”
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!