*अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि कोरोना आपदा के कारण लागू किये गए लोकडाउन की वजह से दानदाता सीता गौशाला में चारा खल आदि नही पहुंचा पा रहे हैं तथा गौशाला संचालन के लिए दानराशि भी एकत्रित नही हो पा रही है इस वजह से गौशाला संचालन में परेशानी आ रही है। समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद अग्रवाल समाज के एक वरिष्ठ समाजसेवी ने गुप्त दान के रूप में सीता गौशाला में एक दिन छोड़कर एक दिन 10 दिन में 5 ट्रॉली हरा चारा गौशाला में मौजूद 305 गायों के लिए डलवाने की घोषणा की है मुख्य बात यह है कि इन दानदाता ने अपना नाम सार्वजनिक नही करते हुए गुप्तदान के रूप में यह सहयोग किया है घोषणा अनुसार पहली ट्रॉली हरा चारा आज सीता गौशाला में डलवा दिया।*
समाज की और से नियमित चल रहे सेवा कार्य के तहत मंगलवार को नक्षत्र अपार्टमेंट्स के नजदीक, लुहार बस्ती आजाद नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना के नजदीक कच्ची बस्ती, नागेश्वर कॉलोनी के साथ ही बाबूगढ़ गंज, लोंगिया व इन्द्रा कॉलोनी मीरशाली आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को वरिष्ठ समाजसेवी *श्री गोविन्द नारायण जी अग्रवाल व श्रीमती कमलादेवी अग्रवाल(नरसिंह पुरा, रामनगर)* की और से गर्मागर्म भोजन के 200 पैकिट वितरित किये गये।
अग्रवाल ने बताया कि यह व्यवस्था लोकडाउन तक निरंतर जारी रहेगी एवं जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। भोजन वितरण के सेवा कार्य में *समाज अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, गोविन्द नारायण अग्रवाल, श्रीमती कमलादेवी अग्रवाल,श्यामसुंदर अग्रवाल, श्रीगोपाल अत्तार,प्रवीण अग्रवाल,डॉ जे के गर्ग, गोविंद नारायण कुचिल्या, सूरजनारायण गर्ग, श्रीमती शशी अग्रवाल, श्रीमती अनिता बंसल, श्रीमती विनोद गर्ग, सीताराम गर्ग, बद्रीप्रसाद सिंहल, गोविंद नारायण अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल* आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
विभिन्न बस्तियों में भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए अलग अलग टीम बनाकर सेवा कार्य किया गया।