अजमेर ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के निर्देशानुसार वैश्विक आपदा कोरोना वायरस लॉक डाउन में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दिहाड़ी मजदूर, निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को 100 फूड पैकेट वितरित किए ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पंचशील मे सेंट स्टीफन स्कूल के पीछे, क्रिश्चियन गंज देहली गेट लोंगिया मोहल्ला में जरूरत मंद लोगो को फूड पैकेट वितरित किए।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आरिफ हुसैन हाजी गुलाम हुसैन पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल राजकुमार गर्ग श्रीनाथ अग्रवाल विपुल अग्रवाल सौरभ यादव आदि ने जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए फूड पैकेट वितरित किए ।
कोरोना वारियर्स का सम्मान
अजमेर !वैश्विक महामारी कोरौना वायरस संक्रमण में लॉक डाउन के दौरान जान को जोखिम पर डालकर कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स पुलिस एवं सफाई कर्मचारियों का अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्वागत एवं सम्मान कर सैनिटाइजर वितरित किये।
कांग्रेसियों ने नगर निगम सर्किल नंबर 7 इंस्पेक्टर एवं दो जमादार आदर्श नगर थाना अधिकारी एवं उप निरीक्षक का को साफा पहनाकर अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर ललित जैन सतवीर सिंह गोपाल खंडेलवाल कमल रावत पवनेश शर्मा राकेश मेघवाल राकेश यादव ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए वार्ड के सभी सफाई कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर वितरित किए !
400 जरूरतमंद को फूड पैकेट का वितरण
अजमेर! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आपदा में लाँक डाउन के दौरान आज पूर्व पार्षद आशा तुनवाल के नेतृत्व में 40 जरूरतमंद परिवारों को सुखी खाद्य सामग्री किट एवं 400 जरूरतमंद व्यक्तियों को फूड पैकेट का वितरण किया।
इस अवसर पर राजू टंकी के पास हौज की डूंगरी शमशान रोड भोपो का बाड़ा लामड़ी घूघरा घाटी भैरू मंदिर और कायड़ चौराहे नाचन बावड़ी घुघरा गांव जयपुर रोड के पास कालबेलिया नाथ और भील आदि जरूरतमंदों को 400 फूड पैकेट का वितरण किया गया,एवं घूघरा घाटी क्षेत्र में 40 जरूरतमंद परिवारों को सुखी सामग्री खाद्य सामग्री का किट दिया।
इस अवसर पर नरेंद्र तुनवाल कन्हैयालाल तुनवाल,कान सिंह भाटी राव तुषार सिंह यादव (एडवोकेट) कुशाल मेघवंशी,मोहित चौहान,मनीष चौहान संजीव खींची,वीरेंद्र सिंह भाटी आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए टीम बनाकर सुखी खाद्य सामग्री एवं फूड पैकेट का जरूरतमंदों को वितरण किया।